January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बस्ती07जून*विचाराधीन बंदी की संदिग्ध मौत के मामले में शासन जेल अधीक्षक को निलंबित किया

बस्ती07जून*विचाराधीन बंदी की संदिग्ध मौत के मामले में शासन जेल अधीक्षक को निलंबित किया

: *बड़ी खबर*

बस्ती07जून*विचाराधीन बंदी की संदिग्ध मौत के मामले में शासन जेल अधीक्षक को निलंबित किया

*यूपी के बस्ती जिला कारागार में निरुद्ध एक विचाराधीन बंदी की संदिग्ध मौत के मामले में शासन ने एक्शन लेते हुए जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित* …….

*बंदी के पोस्टमार्टम के बाद सिर पर चोट लगने की हुई पुष्टि* …..

*मृतक बंदी विजय सोनकर निवासी वार्ड नंबर चार हनुमानगढ़ी नगर पंचायत हर्रैया की पत्नी माया देवी की ओऱ से दी गई तहरीर के आधार पर जेल प्रशासन के खिलाफ बस्ती कोतवाली में मुकदमा किया गया दर्ज*…….

*मिली जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय विजय सोनकर को 30 मई 2022 को पुलिस द्वारा एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल* ………

*मामले में परिजनों की ओर से आरोप लगाया गया कि पुलिस विजय सोनकर को उठाकर ले गई थी….. इसके बाद ही स्मैक…. गांजा….. कट्टा-कारतूस के साथ गलत तरीके से गिरफ्तारी दिखाकर उन्हें भेज दिया गया था जेल* …….

*मामले में जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने कहा कि विचाराधीन बंदी विजय सोनकर की शनिवार रात को तबियत बिगड़ी थी …..रात में उसे दवा दी गई और सुबह जेल खुलते ही उसे त्वरित इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया …. हालांकि इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया* ……..

*मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ स्तर से गठित चिकित्सकों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया …. जिसमे सिर, हाथ, पैर और अन्य जगहों पर चोट की हुई है पुष्टि* ……

Taza Khabar