November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज:6जून25*‌मुख्य राजस्व अधिकारी के निलम्बन की कार्रवाई पर भारी पड़े तहसील कोरांव में नियुक्त लोकल लेखपाल*

प्रयागराज:6जून25*‌मुख्य राजस्व अधिकारी के निलम्बन की कार्रवाई पर भारी पड़े तहसील कोरांव में नियुक्त लोकल लेखपाल*

बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

प्रयागराज:6जून25*‌मुख्य राजस्व अधिकारी के निलम्बन की कार्रवाई पर भारी पड़े तहसील कोरांव में नियुक्त लोकल लेखपाल*

*सुबह से ही विरोध में काली पट्टी बांध दिया धरना*

यदि लेखपाल व आर आई को उन्हीं की तहसील से किसी दूसरी तहसील में नियुक्त कर दिए जाएं तो वादकारियों को मिलने लगेगा न्याय
लेखपाल अध्यक्ष व पदाधिकारियों पर लगाया धन वसूली का गम्भीर आरोप

यदि वादकारियों की पहले सुन ली जाती तो शायद आज स्थानीय प्रशासन को यह दिन नहीं देखना पड़ता ।

कोरांव तहसील जों जनपद प्रयागराज से 100 किमी की दूरी पर है, जिसमें कुल 115 गाव है। किन्तु दुर्भाग्य है कि शासन की मंशा के वावजूद भी वादकारियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है, कारण मुख्य राजस्व अधिकारी की कृपा, तहसील कोरांव में आर आई दस से आठ वर्ष से अधिक लम्बे समय से डटे हुए हैं।यही हाल लेखपालो की है जिनका मूल निवास तहसील कोरांव होने के वावजूद भी लम्बे समय से अपने ही घर में डटे हुए हैं।जिसके कारण नाते दारी निभाने में जुटे लेखपाल अपने रिस्तेदारो को फायदा पहुंचाने व वादकारियों को परेशान करने से बाज नहीं आ रहें हैं।अति तो तब हो गई जब नरेंद्र कुमार सिंह जो अपने खसरे की मांग करने गया तो लेखपाल संघ अध्यक्ष इन्द्रेश व साथियों ने लात जूतो से पीटा। इतना ही नहीं प्रार्थना पत्र देने के वावजूद भी पीड़ित की एफ आई आर दर्ज नहीं किया जा सका। इसी प्रकार रामचंद्र द्धारा नाली के सीमांकन की शिकायत पन्द्रह दिन पूर्व स्थानीय प्रशासन को दिया, फिर भी मौक़े पर न जाकर बगैर सीमांकन के ही फर्जी रिपोर्ट शासन को भेज दिया गया।वहीं भलुहा गांव में शिव दर्शन द्धारा अपनी भूमि पर बाउंड्री वॉल बनाने की मांग की किन्तु रिपोर्ट के बाद वादकारी का बाउंड्री वाल नहीं बनवाया जा सका। इस प्रकार तहसील कोरांव में सैकड़ों कि संख्या में वादकारी तहसील के चक्कर काटते दिया।
किन्तु स्थानीय प्रशासन को इसका कोई फर्क नहीं पड़ता। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी प्रयागराज के स्टेनो से बात करनै पर ऐसे लेखपाल की सूचनी देने की बात कही, जिससे लेखपाल का स्थानांतरण किए जा सकते और वादकारियों को न्याय मिल सके। वहीं आज वादकारी तहसील के चक्कर काटते रहे फिर भी लेखपालो पर रहम नहीं आया।जिसको लेकर वादकारियों में काफी आक्रोश दिखा, और 9 तारीख को तहसील प्रांगण में आयोजित अहिल्या बाई के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचने वाले सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह से मिलकर स्थानीय लेखपालों का स्थानांतरण किसी अन्य तहसील में किए जाने की मांग करेंगे। साथ ही साथ जिलाधिकारी प्रयागराज व मुख्य राजस्व अधिकारी प्रयागराज से समाचार पत्रों के माध्यम से स्थानीय लेखपालों का अन्य तहसीलों में स्थानांतरण किए जाने का ध्यान आकर्षित करवाते हुए हुए समस्या के निराकरण व वादकारियों को न्याय मिल सके के लिए अपील की है।