October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बल्लभगढ़27अक्टूबर25*महाराजा अग्रसेन पार्क में "सूरज देव के अरघ दियाए लागल... कोसिया भराये लागल !!"

बल्लभगढ़27अक्टूबर25*महाराजा अग्रसेन पार्क में “सूरज देव के अरघ दियाए लागल… कोसिया भराये लागल !!”

बल्लभगढ़27अक्टूबर25*महाराजा अग्रसेन पार्क में “सूरज देव के अरघ दियाए लागल… कोसिया भराये लागल !!”

बल्लभगढ़ से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट यूपीआजतक

बल्लभगढ़ हरियाणा ,श्रद्धा, विश्वास आस्था और समर्पण का प्रतीक महापर्व “छठ पूजा” के संध्या अर्घ्य में अग्रसेन पार्क “छठी मैया स्थल” पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार और सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जी ने सम्मिलित होकर समस्त व्रतधारियों के प्रति सम्मान और शुभकामना व्यक्त की।

छठ आस्था-आध्यात्मिकता का महासंगम है, जिसमें प्रकृति के प्रति कृतज्ञता, समाज के प्रति दायित्वबोध और स्वयं के प्रति सजगता का भाव समाहित होता है। इस मौके पर पूर्व पार्षद दीपक चौधरी और पार्षद महेश गोयल सहित हजारों लोग ने इस छठ व्रत पर सभी मिलकर छठ वृत्तियों का छठ घाट पर मिलकर किसी भी तरह का कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए सभी तत्पर रहे मौके पर उपस्थित चंदेश्वर तिवारी,केशव तिवारी, जादू नाथ जी और सत्यनारायण जी अवध किशोर जी सहित सभी लोग उपस्थित रहे

#छठ #छठ_लोकपर्व #GopalSharma #thankogopal #CivilLines #Jaipur

Taza Khabar