January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बलिया08जून23*सिकन्दरपुर,तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन सिकन्दरपुर की एक आपात बैठक स्थानीय तहसील के सभागार में हुई

बलिया08जून23*सिकन्दरपुर,तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन सिकन्दरपुर की एक आपात बैठक स्थानीय तहसील के सभागार में हुई

बलिया08जून23*सिकन्दरपुर,तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन सिकन्दरपुर की एक आपात बैठक स्थानीय तहसील के सभागार में हुई।जिस की अध्यक्षता एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अवनी कुमार पांडेय ने की।बैठक में लखनऊ कोर्ट में दिन दहाड़े हत्या एवं मेरठ में महिला के कत्ल की घोर निन्दा की गई।साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की गई कि दोनों घटनाओं की सूक्ष्म जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जय।अन्त में निर्णय लिया गया कि आज अधिवक्ता गण न्यायालयीय कार्य से विरत रहेंगे।बैठक में उपाध्यक्ष विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, श्री राम , वेद प्रकाश शर्मा ,लखु राम यादव, नंदलाल वर्मा, उमेश चंद्र, प्रेम नारायण सिंह, राजकुमार ,शिवेंद्र प्रताप, धनंजय कुमार , शिवजी,जितेश कुमार वर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।