बलिया 01जुलाई25*में इंस्टाग्राम के मेसेंजर से शुरू हुई प्रेम कहानी परवान चढ़ गई।
🆚UP के बलिया में इंस्टाग्राम के मेसेंजर से शुरू हुई प्रेम कहानी परवान चढ़ गई।युवक रात के अँधेरे में अपनी महबूबा से मिलने उसके घर पहुंच गया.. रूम में रोमांस के दौरान शोर मच गया। गांव के लोग एकत्र हुए… चोर समझ उसे बंधक बना लिया गया। युवती तुरंत बचाव में सामने आ गई। साफ बोल दिया की ‘यह लवर है हमारा’…. कोई हाथ नहीं लगाएगा?
तुरंत हुआ फैसला….
जयमाल व सिंदूरदान की रस्म हुई। हालांकि युवक असहज़ दिखा। अलग अलग जाति होने की वजह से युवक बार बार मना करता दिखा।कहता रहा विवाह का मुहूर्त निकलवाकर ब्याह कर लेगा। मगर लोग नहीं माने। युवक के पिता व अन्य परिजनों की मौजूदगी में विवाह के बाद दुल्हन को विदा कर दिया गया।
#LoveStory
More Stories
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*
मथुरा1जुलाई25* हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 04 अभियुक्तगण किये गये गिरफ्तार,
मथुरा 1 जुलाई 25* एक शराब तस्कर अभियुक्त को अवैध देशी शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार*