October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बलरामपुर22फरवरी25*बलरामपुर में बाइक सवार 10वीं के तीन छात्रों को ट्रक ने रौंदा मौत*

बलरामपुर22फरवरी25*बलरामपुर में बाइक सवार 10वीं के तीन छात्रों को ट्रक ने रौंदा मौत*

बलरामपुर22फरवरी25*बलरामपुर में बाइक सवार 10वीं के तीन छात्रों को ट्रक ने रौंदा मौत*

परीक्षा केंद्र देखने जा रहे थे
~~~~~~~~~~~~~
यूपी के बलरामपुर में शनिवार की दोपहर भीषण हादसे में तीन परीक्षार्थियों की मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर परीक्षा केंद्र देखने हरिहरगंज जा रहे थे। रास्ते में एक वाहन को ओवरटेक करते समय बहराइच की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
हादसा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सेखुइया के पास हुआ। सुंदरदास रामलाल इंटर कॉलेज में 10वीं के विद्यार्थी विकास कुमार (18), सरस्वती विद्या मंदिर में 10वीं के छात्र अजय यादव (18) निवासी बेला कोड़री तथा सरस्वती विद्या मंदिर में 10वीं की पढ़ाई करने वाले मोतीपुर दादव गांव निवासी शिवम कुमार (18) की हादसे में मौत हुई है।
बहराइच रोड पर पार्वती इंटर कॉलेज हरिहरगंज में तीनों विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा सोमवार से थी। तीनों दसवीं के विद्यार्थी थे। एक साथ ही शहर में कमरा किराये पर लेकर पढ़ाई कर रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि तीनों के परिजनों को सूचना भेजी गई है। बाइक को अजय यादव चला रहा था। हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। बताया कि ट्रक को थाने ले आया गया है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Taza Khabar