August 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बरेली26नवम्बर24*बरेली हादसे में गूगल के अफसर व पीडब्ल्यूडी इंजीनियर समेत 10 पर केस*

बरेली26नवम्बर24*बरेली हादसे में गूगल के अफसर व पीडब्ल्यूडी इंजीनियर समेत 10 पर केस*

बरेली26नवम्बर24*बरेली हादसे में गूगल के अफसर व पीडब्ल्यूडी इंजीनियर समेत 10 पर केस*
.
#बरेली के फरीदपुर में गूगल मैप के सहारे अधूरे पुल पर चढ़ी थी कार। पुल से नीचे गिरने से तीन युवकों की मौत के मामले में पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं पर दर्ज मुकदमा। पीडब्ल्यूडी के चार अभियंताओं, गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक व पांच अज्ञात समेत दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। दातागंज कोतवाली में नायब तहसीलदार की ओर से मुकदमा दर्ज। मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। उधर, डीएम निधि श्रीवास्तव ने घटना को लेकर पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन से जवाब तलब किया है।

Taza Khabar