बरेली03सितम्बर24*फर्जी कांस्टेबल ने 10 महिला कांस्टेबल को शादी का झांसा देखकर किया रेप*
बरेली में 8वीं पास फर्जी कांस्टेबल वह पुलिस की वेबसाइट से महिला पुलिसकर्मियों की फोटो और पोस्टिंग की जानकारी चोरी करता था। इसके बाद उन्हें अपने जाल में फंसाता था।
एक महिला कॉन्स्टेबल से फेसबुक के जरिए दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर रेप किया। इसी तरह अलग-अलग जिले में महिला कांस्टेबल को करता था टारगेट
अब तक लखीमपुर, बरेली, मुरादाबाद और श्रावस्ती की 4 महिला कॉन्स्टेबल राजन वर्मा के खिलाफ FIR करा चुकी हैं।
लखीमपुर का रहने वाला है राजन वर्मा
SP सिटी राहुल भाटी ने बताया- राजन वर्मा का लखीमपुर के मिदनिया गांव का रहने वाला है।
13 जुलाई को बरेली के एक थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने कोतवाली में FIR कराई। उसने कहा- मेरी पहचान राजन वर्मा नाम के युवक से हुई।
वह वर्दी में मुझसे मिलने आता था, खुद को सिपाही बताता था। उसने खुद को लखनऊ में ADJ ऑफिस में तैनात बताया। हमारे बीच पहले बातचीत शुरू हुई, धीरे-धीरे दोस्ती हो गई। इस बीच उसने शादी का झांसा देकर मुझसे संबंध बनाए। कुछ दिन बाद लखनऊ में फ्लैट खरीदने के नाम पर साढ़े 6 लाख रुपए भी ऐंठ लिए।
इसी तरह लखीमपुर की महिला से 5 लाख, मुरादाबाद की महिला से 8 लाख और श्रावस्ती की महिला से 4 लाख लेने की बात सामने आई है
मंगलवार को आरोपी राजन वर्मा को सैटेलाइट बस अड्डे के पास से अरेस्ट किया।
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*