बनारस22मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*================================*
*1* राजस्थान में PM बोले-हमारी सेना PAK को घुटनों पर लाई, दुनिया ने देखा जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है?
*2* PM बोले- हमारी सेना PAK को घुटनों पर लाई, अब मोदी की नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा; ICU में रहीमयार खान एयरबेस
*3* ’22 तारीख के हमले का जवाब 22 मिनट में दिया’, पहलगाम हमले के 1 महीने बाद पीएम मोदी ने दुनिया को दिया मैसेज
*4* मोदी का दिमाग ठंडा लेकिन खून गरम, अब तो मेरी नसों में सिंदूर बह रहा: बीकानेर में बोले पीएम मोदी
*5* जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज मलबे के ढेर में दबे हुए हैं; मोदी का पाक पर तंज
*6* पीएम ने कहा कि ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं ये न्याय का नया स्वरूप है. ये ऑपरेशन सिंदूर है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समर्थ भारत का रौद्र रूप है. ये भारत का नया स्वरूप है. उन्होंने कहा कि हमने पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार. आतंका का फन कुचलने की यही नीति है, यही रीति है, यही भारत है, नया भारत है
*7* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर दौरे 6 हजार करोड़ रुपये से ज़्यादा की विकास योजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास किया। सुबह पीएम मोदी ने करणी माता मंदिर में दर्शन किए और फिर ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत नए बने देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया।
*8* ‘आसिम मुनीर कट्टरपंथी, पहलगाम आतंकी हमला उसी का नतीजा’, विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान
*9* जयशंकर पहले भी कहा चुके हैं कि ऑपरेशन सिंदूर में एक क्लियर मैसेज था कि अगर 22 अप्रैल जैसा हमला होगा तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम आतंकियों को नहीं छोड़ेंगे. अगर आतंकी पाकिस्तान में हैं तो वे जहां भी होंगे, हम उन्हें नहीं बख्शेंगे. इस ऑपरेशन में एक संदेश था. फिलहाल सहमति से सीजफायर है.
*10* ‘सांसदों का विदेश दौरा दिखावा है’, कांग्रेस ने उठाए सवाल; ट्रंप के बयान पर PM मोदी को घेरा
*11* ED सभी सीमाएं लांघ रहा है: सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, तमिलनाडु के TASMAC के खिलाफ ईडी जांच पर लगाई रोक
*12* ‘ये भारत है, मैं हिंदी बोलूंगी’, बेंगलुरु में कन्नड़ नहीं बोलने पर बिहार की SBI मैनेजर-कस्टमर में बहस; ट्रांसफर पर CM सिद्धारमैया बोले- थैंक्यू
*13* पिछले साल हीटवेव से मरे 700 लोग, इस बार भी खामोश बैठे राज्य; याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस
*14* जासूसी कांड में ज्योति मल्होत्रा को राहत नहीं, चार दिन और बढ़ी पुलिस हिरासत; बैंक खातों की जांच जारी
*15* आज GT vs LSG, सीजन में दूसरी बार होगा सामना, पिछले मैच में लखनऊ जीती थी; गुजरात का लक्ष्य टॉप पर रहना
*16* बोराना वीव्स के IPO में निवेश का आज आखिरी मौका, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,904, कंपनी की बाजार में लिस्टिंग 27 मई को होगी
*17* सेंसेक्स 645 अंक गिरकर 80,952 पर बंद, निफ्टी 204 अंक लुढ़का; ऑटो, IT और बैंकिंग शेयर्स सबसे ज्यादा गिरे
*==============================*
[22/05, 4:24 pm] +91 70075 73969: *शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-मैनपुरी के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का बदलेगा नाम, अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखने की सिफारिश की गई , अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग को भेजा प्रस्ताव, मंत्री आशीष पटेल ने अपर मुख्य सचिव से आग्रह किया
➡लखनऊ-कई जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित, आंधी,बारिश के चलते बिजली आपूर्ति बाधित, मंत्री एके शर्मा ने व्यवस्था को सुधारने के दिए निर्देश, युद्ध स्तर पर लग कर व्यवस्था को सुधारने के निर्देश, विपरीत मौसम में भी बेहतर विद्युत आपूर्ति मिले, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उपभोक्ताओें से अपील की, ऐसी परिस्थिति में सहयोग,संयम रखने की अपील की
➡लखनऊ-वसुंधरा ग्रुप के MD सुधीर सिंह पर केस दर्ज, प्लॉट देने के नाम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, गोसाईगंज कोतवाली में दर्ज किया गया केस, गाजीपुर के दिवाकर नाथ रॉय ने दर्ज कराया केस, दिवाकर नाथ रॉय,अन्य लोगों ने भी लिखाया केस, प्लॉट के नाम पर निवेशकों से 55 लाख की ठगी, पैसा लेने के बाद भी नहीं की प्लॉट की रजिस्ट्री, वसुंधरा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर पैसा लिया
➡लखनऊ- 25 हजार का इनामी डकैत गिरफ्तार, मोहनलालगंज, नगराम पुलिस ने अरेस्ट किया, भेदुवा में डकैती के दौरान साथी को गोली मारी थी, नगराम इलाके में कई घटनाओं को अंजाम दिया,लाखों के गहने व अवैध असलहा भी हुआ बरामद
➡लखनऊ-मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बयान, कांग्रेस ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रही, कांग्रेस को चुटकी भर सिंदूर की कीमत नहीं पता, उनके परिवार की महिलाएं सिंदूर नहीं लगाती
➡प्रयागराज- अशरफ की पत्नी जैनब की याचिका पर सुनवाई आज, कुर्की, NBW को जैनब ने इलाहाबाद HC में दी चुनौती, उमेश पाल हत्याकांड में फरार जैनब का घर हुआ था कुर्क, जैनब के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी, हत्याकांड साजिश में अतीक के भाई की पत्नी भी आरोपी, पुलिस ने जैनब पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है
जस्टिस विनोद दिवाकर की सिंगल बेंच करेगी सुनवाई.
➡मैनपुरी – अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे खनन अधिकारी, जेसीबी और ट्रैक्टर को पकड़ने पहुंचे खनन अधिकारी , दबंगों ने अधिकारी को जान से मारने की दी धमकी, मौके से भागकर खनन अधिकारी ने बचाई जान, खनन माफिया होमगार्डों को पीटकर छीन ले गए JCB, थाने से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर अवैध खनन, खनन माफिया की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल , तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा , थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरौलिया की घटना
➡अमेठी – यूपीसीडा के आवासीय कॉलोनी में बने मकानों में चल रहा अस्पताल, स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से महिला की मौत, पीड़ित परिजनों ने अस्पताल के बाहर किया हंगामा, स्वास्थ्य विभाग, यूपीसीडा की मिलीभगत से चल रहा अस्पताल, मानक को ताक पर रखकर अस्पताल का किया रजिस्ट्रेशन, यूपीसीडा के अधिकारियों ने अस्पताल के लिए जारी की NOC, कमरौली के औद्योगिक क्षेत्र रोड नं 1 आवासीय कॉलोनी का मामला
➡फ़िरोज़ाबाद – अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां बेटे को मारी टक्कर, सड़क हादसे में मां की मौत, बेटा घायल , थानां नसीरपुर क्षेत्र के एक्सप्रेसवे की घटना
➡प्रतापगढ़- बकुलाही नदी में 4 बच्चों की डूबने से मौत, मासूम बच्चे नहाते समय नदी में डूब गए, अचानक गहराई में जाने के कारण डूबे बच्चे, महेशगंज पुलिस घटनास्थल पर जांच में जुटी, कुंडा के जैती का पुरवा बकुलाही नदी की घटना
➡उन्नाव- 8 साल की मासूम से बलात्कार का प्रयास , शादी में मासूम के साथ हैवानियत का प्रयास, दो बेटियों मे एक ने भागकर बताई घटना, बेहोशी की हालत में लखनऊ में भर्ती मासूम, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दर्ज की FIR , सोहरामऊ थाना क्षेत्र के कीलपुर गांव की घटना
➡सीतापुर – लाखों रुपए से बने सामुदायिक शौचालय बने शोपीस, प्रधान, सचिव की लापरवाही से सामुदायिक शौचालय खंडर , ग्रामीण का कहना 1 साल से खराब पड़ा शौचालय , देखभाल के लिए लगाया जाते केयर टेकर-ग्रामीण, केयरटेकर को पैसा ना मिलने से खराब पड़ा शौचालय, ब्लॉक ऐलिया के ग्राम पंचायत परेवा धेनापुर मामला
➡इटावा- आग की चिंगारी ने गांव में मचाई तबाही, आंधी आने से चिंगारी आग में तब्दील हुई, आग गांव तक फैलने से मां बेटे झुलसे, भर्ती, 80 वर्षीय मां जली, बचाते समय बेटा भी झुलसा, 20 जून को नातिन की शादी, सामान हुआ राख, कोतवाली भरथना के चलनिया गांव की घटना
➡कौशाम्बी -मंदिर में बधाई पूजने आई महिलाओं से मारपीट, दबंगो नें महिलाओं, बच्चों को जमकर पीटा , जबरन लड़कियों के बीच लड़के करने लगे थे डांस, लड़कियों के विरोध करने पर दबंगो ने की मारपीट, मारपीट में महिलाओ के जेवर छीनने का आरोप, करारी थाना इंद्रा नगर काली मंदिर के पास का मामला
➡बांदा में मौरंग खनन माफियाओं पर लगाम नहीं, पड़ोहरा, रिसौरा, हटेटी में रात-दिन अवैध मौरंग खनन, रात में नदी की जलधारा में खनन, अफसर मूकदर्शक, आशीष जैन, राजेश शर्मा और दीप शर्मा सिंडिकेट हावी, NGT नियमों को दरकिनार कर नदी में अवैध पुल बनाया, हटेटी खदान गलिंट ट्रेडिंग लिमिटेड के नाम पर आवंटित, रिसौरा में कमल कंस्ट्रक्शन के नाम पर पट्टे का आवंटन, पड़ोहरा में डेवलिंग माइनिंग फॉर्म के नाम मौरंग का पट्टा, तीनों खदान में NGT के किसी भी नियम का पालन नहीं, रात में हैवी पोकलैंड मशीनें नदी में उतारते खनन माफिया, तीनों खदानों में ओवरलोडिंग, NR ट्रक संचालन का खेल
➡आगरा -महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के साथ ठगी, 25 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप, फ्लैट से रुपए भी चोरी करने का आरोप, फ्लैट से विदेशी मुद्रा चोरी करने का आरोप, क्रिकेटर आरुषि गोयल पर धोखाधड़ी,चोरी का आरोप, पैसे वापस मांगने पर डराने, धमकाने का आरोप, CCTV में घटना रिकॉर्ड,भाई की शिकायत पर केस दर्ज, दीप्ति के साथ जूनियर टीम में खेल चुकी है आरुषि गोयल, आरुषि गोयल कैंट रेलवे स्टेशन पर जूनियर क्लर्क के पद पर है, दीप्ति ने सदर क्षेत्र स्थित कहरई के पास ले रखा था फ्लैट, लिखित शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज, जांच शुरू, थाना सदर क्षेत्र का मामला
➡बांदा-बांदा में मौरंग खनन माफियाओं पर लगाम नहीं, पड़ोहरा, रिसौरा, हटेटी में रात-दिन अवैध मौरंग खनन, रात में नदी की जलधारा में खनन, अफसर मूकदर्शक, आशीष जैन, राजेश शर्मा और दीप शर्मा सिंडिकेट हावी, NGT नियमों को दरकिनार कर नदी में अवैध पुल बनाया, हटेटी खदान गलिंट ट्रेडिंग लिमिटेड के नाम पर आवंटित, रिसौरा में कमल कंस्ट्रक्शन के नाम पर पट्टे का आवंटन, पड़ोहरा में डेवलिंग माइनिंग फॉर्म के नाम मौरंग का पट्टा, तीनों खदान में NGT के किसी भी नियम का पालन नहीं, रात में हैवी पोकलैंड मशीनें नदी में उतारते खनन माफिया, तीनों खदानों में ओवरलोडिंग, NR ट्रक संचालन का खेल
➡दिल्ली-मोदी सरकार के 11 साल का मनेगा जश्न, तीसरे टर्म का एक साल पूरा होने वाला है, इस मौके पर देशभर में किए जाएंगे कार्यक्रम, संगठन के बड़े नेताओं, मंत्रियों की कमेटी बनेगी, कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियां बताएंगे, उपलब्धियां पैदल यात्रा से जनता तक पहुंचाएंगे मंत्री, संगठन के बड़े नेता 20-25 किमी करेंगे पैदल यात्रा, केंद्र की योजनाओं, ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताएंगे, जातिगत जनगणना की जानकारी भी देंगे मंत्री, नेता, ऐसी ही यात्राएं सांसद भी अपने संसदीय क्षेत्रों में करेंगें, पीएम खुद भी इन कार्यक्रमों में हो सकते हैं शामिल
➡अलीगढ़ -टप्पल में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, सीओ, एसडीएम की उपस्थिति में हुई कार्रवाई, भूमाफियाओं द्वारा विकसित की थी अवैध कॉलोनी
➡फर्रुखाबाद -17 वर्ष पूर्व धोखाधड़ी मामले की पत्रावलियां गायब, संबंधित मामले की थाने से पत्रावलियां हुईं गायब, तहसीदार समेत कई लोगों पर दर्ज कराए थे मुकदमे, दर्ज कराए गए मुकदमे की पत्रावली थाने से गायब, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने SP को दिए निर्देश, ‘दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर अवगत कराएं’, 2001 के मामले में 2002 में दाखिल हुई व्याख्या, 29 अप्रैल 2002 में अंतिम व्याख्या कोर्ट में दाखिल, 2008 में थाना अध्यक्ष मऊ को किया था निर्देशित, 17 वर्ष बाद भी पुन:विवेचना से नहीं कराया अवगत पुनः विवेचना के लिए न्यायालय ने किया था निर्देशित, फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र का मामला
➡संतकबीरनगर -खुद को माफिया बताकर हफ्ता मांग रहा दबंग, माफिया बताकर व्यापारियों से हफ्ता मांग रहा, सहजनवां थाना क्षेत्र का है दबंग संतोष तिवारी, व्यापारियों ने संतोष तिवारी पर लगाए आरोप, संतोष तिवारी के खिलाफ दर्ज है कई मुकदमे, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡वाराणसी-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विवि के छात्रों का प्रदर्शन, सिर के बाल मुंडवाकर छात्रों ने दिखाया आक्रोश, 10 दिनों से छात्र विवि प्रशासन के खिलाफ धरने पर, नए छात्रों के मेरिट के आधार पर प्रवेश के खिलाफ प्रदर्शन
➡दिल्ली-कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, बीकानेर में पीएम मोदी के खोखले डायलॉग्स, पहलगाम के हत्यारे कहां है, कोई सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता क्यों नहीं, संसद का विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया
—————————————————
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,