बनारस05जून25*गंगा दशहरा पर गंगा के अविरल-निर्मल स्वरुप के लिए किया आवाह्न, नमामि गंगे ने दिया संदेश – निर्मल गंगा के लिए जनभागीदारी अहम ”
” सनातनी संस्कृति का प्रवाह मां गंगा की उतारी आरती, निर्मलीकरण की कामना से किया दुग्धाभिषेक “
वाराणसी से नीलिमा राय की खास खबर यूपीआजतक
बनारस*” गंगा तट की सफाई करके पर्यावरण संरक्षण को संस्कार में शामिल करने का किया आह्वान ”
वाराणसी । मां गंगा के अवतरण दिवस गंगा दशहरा पर नमामि गंगे एवं अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति ने दशाश्वमेध घाट पर अविरल गंगा- निर्मल गंगा की कामना से दुग्धाभिषेक किया । सनातनी संस्कृति का प्रवाह मां गंगा की आरती उतारी गई । शपथ लेकर जन भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाह्न किया गया । गंगा जयघोष के बीच राष्ट्र ध्वज लहरा कर राष्ट्रीय नदी गंगा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नमामि गंगे टीम और अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति के महिला और पुरुष सदस्यों ने गंगा तलहटी की सफाई कर लोगों से गंदगी न करने की अपील की। स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियों के द्वारा घाटों पर लोगों को जागरूक किया गया । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा भारतीय संस्कृति का प्राण हैं। मां गंगा देश को एक सूत्र में बांधती हैं । गंगा दशहरा उस दिन के सम्मान में धार्मिक आस्था के साथ मनाया जाता है जब देवी गंगा पृथ्वी पर आई थीं । राजा सगर के साठ हजार पुत्रों का उद्धार करने के लिए धरती पर आई गंगा तब से लेकर आज तक पृथ्वीवासियों को मुक्ति, शांति, आजीविका और आनंद प्रदान कर रही हैं । गंगा का शुद्ध होना हमारे पर्यावरण की स्वच्छता का महत्वपूर्ण मापदंड है। सरकार के साथ-साथ हम सभी का गंगा के प्रति जो सरोकार है उसे समझना और ईमानदारी से निभाना होगा। आयोजन में वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य प्रमुख समाजसेवी अंबरीश सिंह ‘भोला’ उपस्थित रहे । अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति की अध्यक्ष नीलिमा राय ने कहा कि गंगा मात्र नदी ही नहीं, एक संस्कृति है। नदियों का संरक्षण सबकी जिम्मेदारी है जिसे हमें एक साथ पूरा करना है , विशेष रूप से मां गंगा के संरक्षण का कार्य अहम है । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, शीतला मंदिर के उप महंत अवशेष पांडेय, महानगर सहसंयोजक सारिका गुप्ता, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति की अध्यक्ष नीलिमा राय, कमलेश वर्मा, पंकज अग्रहरि, प्रकाश सिंह, रत्नेश राय, आयुष्मान सिंह एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*