*बनारस 09अप्रैल25 PM का वाराणसी आगमन, SPG के IG ने परखी सुरक्षा व्यवस्था, दिए निर्देश_*
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। पीएम राजातालाब के मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। SPG के IG ने मंच और पंडाल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों संग चर्चा की। वहीं सुरक्षाबलों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
एसपीजी के आईजी ने निर्माणाधीन मंच और हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए बनाए जा रहे तीन हेलीपैड की जांच की। जनसभा स्थल पर बन रहे 64 फुट लंबे और 32 फुट चौड़े मंच का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े रोड मैप को बारीकी से जांच की। इस दौरान मौके पर मौजूद एसपीजी से जुड़े अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को चौकसी बनाए रखने के निर्देश दिए।
मंच और हेलीपैड के निरीक्षण के बाद जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की टीम भी मौके पर मौजूद रही। निरीक्षण के समय अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चन्नप्पा, डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, एसडीएम शिवांगी सिंह के साथ-साथ पुलिस बल और पीएसी के जवानों की तैनाती रही।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
बिहार 16अप्रैल25*पॉलिटिक्स: ‘बिहार में चुनाव की तैयारी
आजमगढ़ 16अप्रैल25* अखिलेश यादव का बड़ा बयान:
अलीगढ़16अप्रैल25* वाला मामला रिश्ते में बदल गया