बडौत04मई*शादी की प्रत्येक वर्षगाँठ पर पर्यावरण संरक्षकों ने नवदम्पत्ति को भेंट किया पौधा।
शादी की प्रत्येक वर्षगाँठ पर पौधा रोपण करने का संकल्प दिलाकर आँखें के पर्यावरण संरक्षकों ने नवदम्पत्ति को भेंट किया पौधा।
सामाजिक संस्था आँखें द्वारा चलाये जा रहे पौधा रोपण अभियान के चरण “विवाह संस्कार में पौधा रोपण संस्कार” अभियान के तहत नगर स्थित राज पैलेश में सम्पन्न हुए शादी समारोह में आँखें के पर्यावरण संरक्षक समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय, एडवोकेट रवि कुमार व एम.आर. शर्मा ने शादी के पवित्र बन्धन में बन्धे नवदम्पत्ति शिल्पा कौशिक पुत्री संजय कौशिक निवासी अंगदपुर जौहड़ी (बागपत) एवं पंकज शर्मा सुपुत्र रामप्रताप शर्मा निवासी चंडीगढ़ को पौधा भेंट कर शादी की प्रत्येक वर्ष गाँठ पर पौधा रोपण करने का संकल्प दिलाया।
आँखें के पर्यावरण संरक्षक समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय ने कहा वृक्षों का अंधाधुंध कटान और पर्यावरण में बढता हुआ प्रदूषण भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। इसीलिए हम सभी को प्रकृति व पर्यावरण के जागरूक होकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। रवि कुमार एडवोकेट ने कहा हम सभी को पवित्र अवसरों पर पौधा रोपण करना चाहिए। यह प्रकृति के संतुलन लिए सरल समाधान है।
इस अवसर पर श्रीमती धर्मवीरी, श्रीमती बबिता, सुनीता शर्मा, राकेश सरोहा, रविन्द्र, पंकज शर्मा, राजीव पंडित, जगदीश प्रसाद, मनमोहन, वंश, दीपांशु कौशिक हर्ष, रोहन शर्मा, समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय एडवोकेट रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*