बड़ी खबर:-
पटना25जून24*पटना के D.M बदले गए…बिहार मे कई IAS अधिकारियों का तबादला
BIHAR: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है राज्य सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है पटना के डीएम सीसर कपिल आलोक का भी ट्रांसफर कर दिया है सरकार ने कुल 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।
राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक चंद्रशेखर सिंह को पटना का फिर से D.M बनाया गया है। चंद्रशेखर पहले भी इसी पद पर थे बाद में उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव बना कर शीर्षक कपिल अशोक को पटना का D.M बनाया गया था सरकार ने अब एक बार फिर चंद्रशेखर सिंह को पटना के D.M पद की जिम्मेदारी सौंपी है। पटना के मौजूदा D.M शीर्षक कपिल अशोक को बिहार राज्य पथ निर्माण निगम में एमडी बनाया गया है। वे पथ निर्माण विभाग में विशेष सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हिमांशु शर्मा को जीविका का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है।
संवाददाता:- मोहम्मद इमरान अली यूपी आजतक ✍️

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें