October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बठिण्डा-अबेाहर27फरवरी*-श्रीगंगानगर रेलवे ट्रेक पर जल्द दौड़ेंगी बिजली ट्रेन, सीतो फाटक पर से नहीं निकल सकेंगे ओवरलोड वाहन

बठिण्डा-अबेाहर27फरवरी*-श्रीगंगानगर रेलवे ट्रेक पर जल्द दौड़ेंगी बिजली ट्रेन, सीतो फाटक पर से नहीं निकल सकेंगे ओवरलोड वाहन

बठिण्डा-अबेाहर27फरवरी*-श्रीगंगानगर रेलवे ट्रेक पर जल्द दौड़ेंगी बिजली ट्रेन, सीतो फाटक पर से नहीं निकल सकेंगे ओवरलोड वाहन

अबोहर, 27 फरवरी (शर्मा/सोनू): बठिण्डा-अबोहर-श्रीगंगानगर रेलवे ट्रेक पर बिजली के खम्बे लगाने का काम जल्द पूरा हो जायेगा। इसके बाद इस ट्रेक पर इलैक्ट्रिक ट्रेनें शुरू हो जायेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर सीतो फाटक पर ओवरलोड वाहनों को निकलने पर भी पाबंदी लगा दी है। इसके लिए निश्चित ऊंचाई पर बैरीगेट्स लगाए गए हैं जिससे ओवरलोड वाहन यहां से न निकल सकें। समाजसेवी संस्था के प्रधान राजू चराया, रजत लूथरा व ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू ने रेल विभाग का आभार व्यक्त किया है।
फोटो:2, सीतो रोड पर लगाए गए बेरीकेट्टस व बिजली के पोल।

Taza Khabar