बक्सर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता( यूपी आजतक)।
बक्सर बिहार12अक्टूबर23*पप्पू यादव ने बक्सर के रघुनाथपुर ट्रेन हादसे की जगह का दौरा किया और घटना स्थल का जायजा लिया.।
अभी पप्पू यादव ने बक्सर के रघुनाथपुर ट्रेन हादसे की जगह का दौरा किया और घटना स्थल का जायजा लिया. घटना की भयावहता को देखकर कोई भी सिहर जायेगा. घटना स्थल पर पश्चिम बंगाल के दुर्गा नगर निवासी ताजमा खातून को हमने इलाज के लिए 5000 रूपये की आर्थिक मदद दी. साथ ही वहां मौजूद घायल अन्य लोगों को भी हमने इलाज के लिए 5000 – 5000 हजार रूपये की आर्थिक मदद की है . भारत सरकार ने रेलवे के महत्व को कम कर दिया. ऐसी घटना लगातार घट रही है. लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. हम घटना में जाँच की मांग के साथ – साथ 20 – 20 लाख रूपये के मुआवजे की मांग करते हैं. इस घटना के दोषियों को सजा मिले. रेलवे का निजीकरण ना हो. रेलवे पूरे भारत को जोड़ता है. इस पर राजनीति भी नहीं होनी चाहिए।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*