बकेवर इटावा 20 जनवरी*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर उप केंद्र पर कार्यरत आशाओं को मोबाइल फोन बांटे गए
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर उप केंद्र पर कार्यरत आशाओं को मोबाइल फोन बांटे गए यह मोबाइल फोन सीएचऔ योगेश शर्मा ने अपने कर कमलों के द्वारा वितरित किए इस अवसर पर मोबाइल प्राप्त करने वालों में आशाओं में रजनी देवी सुनीता देवी श्री देवी ममता देवी शर्मिला देवी उर्मिला देवी सपूती देवी मीना देवी आदि शामिल है इस अवसर पर उन्होंने सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने आशाओं को मोबाइल देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है इससे कार्य करने में आसानी हो जाएगी अब सारे काम ऑनलाइन मोबाइल से ही होंगे इस अवसर पर अनेकों ग्रामीण भी उपस्थित थे ।
रिपोर्ट : संजीव भदौरिया बकेवर इटावा

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।