कानपुर 10 अप्रैल* फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल “फैम” ने प्रेस कांफ्रेंस की।
संवाददाता – मनोज गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
कानपुर 10 अप्रैल* आज फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल “फैम” के राष्ट्रीय महामंत्री श्री आर के गौर जी (चार्टर्ड अकाउंटेंट ) के अग्निकांड पीड़ित व्यापारियों हेतु विशेष कानपुर आगमन के दौरान “फैम” के मध्य उत्तर प्रदेश के प्रभारी मनोज गुप्ता जी वा मंडल अध्यक्ष डा. राजेश गर्ग जी व कानपुर चैप्टर की टीम ने एक प्रेस कांफ्रेंस सम्राट गेस्ट हाउस 80 फिट रोड मे आयोजित की गई।*
*इस प्रेस कांफ्रेंस का मुख्य ज्वलंत बिंदु बांस मंडी स्थित तीनों कॉम्प्लेक्स के पीड़ित व्यापारियों के हितार्थ की जा रही सरकारी घोषणाओं की समीक्षा करना की क्या पीड़ित व्यापारियों को राहत मिलनी शुरू हुई या नहीं।*
*(आपको बताते चलें की जैसे ही घटना की सूचना मिली और उसकी वीभत्सता को देखते हुए कानपुर टीम ने तुरंत प्रदेश वा राष्ट्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श किया था।*
*जिससे प्रदेश नेतृत्व वा राष्ट्रीय नेतृत्व ने तुरंत माननीय प्रधान मंत्री जी वा केंद्रीय वित्त मंत्री जी को पत्र मेल किया। तथा साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी को भी मेल किया था।)*
*इन सभी पत्रों में पीड़ित व्यापारियों का gst स्थगित करना , इंश्योरेंस कंपनी द्वारा बिना देर किए तत्काल पीड़ित व्यापारियों का भुगतान करना। शामिल था।जिसकी प्रतियां आप सभी समझ उपस्थित हैं।*
*अगर इसमें किसी तरह की कोई भी अड़चन आ रही है तो “फ़ैम” की राष्ट्रीय टीम इसे केंद्र सरकार के समक्ष रख कर , पीड़ित व्यापारियों को राहत दिलाने की पूरी कोशिश करेगी।*
*इसके साथ ही प्रदेश सरकार से बिजली कनेक्शन के लिए (स्थाई या अस्थाई ) अतिशीघ्र करवाई करें, जिससे वो अपना कार्य पुनः शुरू करें।*
*अगला और महत्वपूर्ण बिंदु की जो मांग “फैम” की टीम ने उठाई थी की प्रति पीड़ित व्यापारी को दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता अविलंब जारी की जाय। जो की अभी तक जारी नही हुई।*
*अंतिम बिंदु के लिए प्रदेश टीम माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी जी भी मिलने वाली है।*
*इस प्रेस कांफ्रेंस के तुरंत बाद राष्ट्रीय महामंत्री जी पूरी टीम के साथ पीड़ित व्यापारियों से मिलने जा रहे हैं। और उनकी क्या परेशानियां वा तकलीफ है , उसे समझकर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।*
*इस मीटिंग में मुख्य रूप से मध्य उत्तर प्रदेश प्रभारी – मनोज गुप्ता जी , कानपुर मंडल अध्यक्ष – डा. राजेश गर्ग जी, कानपुर जिलाध्यक्ष – मुकुल चौधरी जी, जिला उपाध्यक्ष – के के पाण्डेय , जिला महामंत्री – आशीष गुप्ता, जिला मंत्री – राहुल अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष – संजय टाकलीकर, मध्य उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष – पीयूष गर्ग वा सरदार कमलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।*
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*