फिरोजाबाद28सितम्बर*काग्रेश कार्यकर्ताओ ने जिला मुख्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन bjp सरकार पर लगाये आरोप ,
काग्रेश हाई कमान के निर्देश पर फ़िरोज़ाबाद काग्रेश कार्यकर्ताओ ने, जिला मुख्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर bjp सरकार पर लगाये आरोप ,प्रदर्शनरियो की मॉने तो आजमगढ़ में काग्रेश के वरिष्ठ नेताओं को झूठे केश दर्ज कर फसाया जा रहा है
वीओ -मंगलबार की फ़िरोज़ाबाद जिला मुख्यालय परिसर में काग्रेश कार्यकर्ताओं ने सरकार को घेरते हुए धरना प्रदर्शन किया ,धरना प्रदर्शन के दौरान काग्रेश जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया है bjp सरकार के आदेश पर बरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी समेत काग्रेश नेताओ पर झूठे केश दर्ज कर फसाया जा रहा है ,जिसका विरोध किया जा रहा है ,ओर कहा झूठे केशो से काग्रेश कार्यकर्ता डरने वाला नही ,केश बापस नही लिया तो उग्र आंदोलन होगा
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*