फिरोजाबाद22फरवरी24*थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा एक नफऱ अभियुक्त को मय एक नाजायज तंमचा व 01 कारतूस के किया गिरफ्तार ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन अभियान के क्रम में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मुखिबर की सूचना पर एक नफऱ अभियुक्त छोटू पुत्र जमीर खाँ निवासी राजबल थाना रजावली जिला फिरोजाबाद को मय एक नाजायज तंमचा मय 01 जिन्दा कारतूस के दिनाँक-21/02/2024 को रेलवे कालौनी माल गोदाम रोड थाना क्षेत्र लाइनपार से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्य़वाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–*
01-छोटू पुत्र जमीर खाँ निवासी राजबल थाना रजावली जिला फिरोजाबाद ।
*बरामदगी-*
01-एक नाजायज तंमचा मय 01 जिन्दा कारतूस ।
*बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग-*
01-मु0अ0स0-59/2024 धारा 3/25 A Act थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक ऋषि कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 श्री ओमकार सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-का0 1079 लोकेश कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।