May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फिरोजाबाद20फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

फिरोजाबाद20फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[20/02, 7:20 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: कार से एक लाख नगदी व अन्य जरूरी सामान चोरी, मुकदमा दर्ज
शिकोहाबाद। तहसील तिराहा पर काम से आए एक कार की कार से रुपये से भरा बैग व अन्य कीमती व जरूरी कागजात चोरी होने से हड़कम मच गया। पीड़ित ने बैग को तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा। पीड़ित ने थाने में मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
राजीव कुमार शर्मा पुत्र जयनारायण शर्मा निवासी कटरा मीरा 17 फरवरी को
गाजियाबाद से शिकोहाबाद के लिए आया था। उसने कार को तहसील तिराहा पर खड़ा कर कागजात की
फोटो कॉपी कराई। उसके बाद वह कार से बैठकर
बैंक ऑफ इण्डिया पहुँचा तो गाड़ी से नगदी से भरा बैग देखकर उसके होश उड़ गए। वह दुबारा तहसील तिराहे पहुँचे जहां उन्होंने बेग को तलाश किया लेकिन कोई सुराग नही लगा। चोर ने पीड़ित के बैग को कार से चुरा भाग चुका था। बैग में रखे कपड़ों के साथ ही 1 लाख रूपये, पत्नी व बच्चों के चेकबुक, एटीएम कार्ड के साथ अन्य जरूरी कागजात चोरी हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शूरू कर दी है।
[20/02, 7:20 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: 800 मीटर दौड़ में नीरू व अनुज बने विजेता
शिकोहाबाद। जे एस विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के खिलाडियों ने प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एसडीएम आदेश सिंह सागर, कुलाधिपति डॉ सुकेश यादव, प्रति कुलाधिपति डॉ पी एस यादव, वाइस चेयरपर्सन डॉ गीता यादव थे। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि विभिन्न खेलों के खेलने से हमारी शारीरिक, मानसिक स्थित में सुधार होता है।
खेल का महत्व इतना महत्वपूर्ण है कि इसके बिना हमारा जीवन अधूरा माना जा सकता है। कुलाधिपति ने कहा कि खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाये रखते है। खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास
होता है। प्रतिकुलाधिपति ने कहा कि खेल का महत्व सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य की ही सीमा नही होता है अपितु यह हमारे मनोवैज्ञानिक विकास के लिये भी अत्यन्त आवश्यक है। इस दौरान 800 मीटर बालिका वर्ग में कला वर्ग से नीरू प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान विज्ञान वर्ग
की सोनम राठौर, वंदना ने तृतीय स्थान, 800 मीटर बालक वर्ग में अनुज कुमार प्रथम, विपिन कुमार द्वितीय, शिवम कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में खेल समिति के जयवीर सिंह यादव, डॉ आर ए कुशवाह, लेफ्टीनेंट शैलेन्द्र सिंह, डॉ विवित कुमार यादव, डॉ भारती यादव, डॉ अंजली राव, रंजन जादौन, अतुल यादव, कृष्णवीर सिंह ने योगदान दिया। संचालन डॉ रूपकथा घोष एवं सृष्टी गुप्ता ने किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी अशोक कुमार, डॉ हिमांशू यादव, डॉ शुभम यादव, कुलपति डॉ
वी पी अग्रवाल, महानिदेशक डॉ गौरव यादव आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद के जे एस विश्वविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए।
[20/02, 7:20 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: बेरहम पति ने अपनी पत्नी को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा
पुलिस ने पति के चंगुल से आजाद कराकर अस्पताल में कराया भर्ती
शिकोहाबाद। एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी को घर में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। सूचना पर पहुँची पुलिस ने महिला को बेरहम पति के चंगुल से आजाद कराकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
विष्णु निवासी मैनपुरी रोड गार्डेनिया इंटर कॉलेज के पास ने उड़ीसा की युवती राधा से शादी की थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर ग्वालियर चला गया। विगत तीन माह पहले वह अपने पत्नी को लेकर घर आ गया। तथा घर के पास प्रेस कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। वह विभिन्न प्रकार के नशे का आदि है। विगत 3 दिन से किसी बात को लेकर युवक ने अपनी पत्नी को घर में बंधक बनाकर उसके साथ बेलचा, लाठी, डंडे आदि से लगातार मारपीट कर रहा है। जब महिला की जेठानी सिबला ने घर में चीख पुकार सुनी तो सोमवार को पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुँचने पर भी जब घर के दरबाजे नही खोले तो पुलिस लौट आई। मंगलवार को वह फिर से अपनी पत्नी की बेहरमी से पिटाई कर रहा था। सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह से महिला को बेरहम पति के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। महिला के चेहरे से लेकर पूरे शरीर में गहरे जख्म हो रहे थे। अचेत महिला का डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। पीड़िता की जिठानी सिबला ने बताया कि वह तीन दिन से लगातार मारपीट कर रहा है। वह घर में दूसरी मंजिल पर रहती है लेकिन देवर के कारण वह उसका बचाव नही कर सकी।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद अस्पताल में इलाज कराते हुए पीड़िता।
[20/02, 7:20 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में मतदान के लिए किया जागरूक
शिकोहाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन पालीवाल महाविद्यालय दोनों इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें छात्रों को मतदान के लिए जागरूक किया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी मनीष चौधरी ने छात्रों को मतदान का महत्व बताया। उन्होंने अनेक छात्र एवं छात्राओं के वोटर कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने छात्रों से कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान करें। यह देश की दशा और दिशा निर्धारित करेगा। शिविर की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार ने छात्रों से अपना मत बनवाने हेतु प्रेरित किया। शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय डॉ टीएच नकवी ने किया। शिविर के दौरान डॉ विशाल पाठक, डॉ प्रेम प्रभाकर, डॉ सुशील कुमार, डॉ राकेश बाबू पांडे, शालू अग्रवाल, श्री नवीन पालीवाल, राम सिंह, रक्षपाल सिंह, नताशा, सरस्वती, प्रिया राजपूत, दिव्या यादव, मुस्कान, टिबरा खान, वंश पालीवाल, दिनेश कुमार, विशाल, ऋषभ कुमार, सुरभि कुमारी, मेघा यादव, सिमरन एवं शिबू आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में छात्रों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए।
[20/02, 7:20 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: सुने मकान का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण, नगदी चोरी
शादी समारोह में गया था परिवार
शिकोहाबाद। मोहल्ला गढ़ैया में एक सुने मकान का ताला तोड़कर चोर मकान से लाखों रुपए के आभूषण व नगदी चोरी कर ले गए। चोरी की घटना की जानकारी पीडित को उस समय हुई जब वह शादी समारोह से लौट कर आए। चोरी की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मोहल्ला गढ़ैया निवासी राजीव कुमार पालीवाल पुत्र सुरेंद्र दत्त मुद्गल 18 फरवरी को सोनीपत में रिश्तेदारी में अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए थे। मंगलवार को जब शाम को पूरा परिवार शादी समारोह से लौट कर घर पर आया तो घर के मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा देखकर वह हैरत में पड़ गए। पीड़ित ने घर में जाकर देखा तो अलमारी व बक्से के ताले टूटे पड़े थे। घर में सामान अस्त व्यस्त हालात में पड़ा था। दोनों मंजिल पर चोरों ने अलमारियों से सोने के 16 तोले के आभूषण,चांदी के आभूषण, 40 हजार की नगदी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि 10 लाख से अधिक की चोरी हुई है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में चोरी की घटना के बाद बिखरा पड़ा सामान।
[20/02, 7:20 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: महिला ने विषाक्त पदार्थ खाया
शिकोहाबाद। नोशहरा में पारिवारिक कारणों से एक महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पूनम पत्नी ललित निवासी नोशहरा ने पारिवारिक कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे महिला की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
[20/02, 7:20 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: विद्युत विभाग ने 7 लोगों को चोरी करते दबोचा, 16 लोगों के कनेक्शन काटे
शिकोहाबाद। विद्युत वितरण खण्ड में अधिशासी अभियंता अनिल कुमार के निर्देशन में 33/11 विद्युत उपकेंद्र माधोगंज के हाई लाइनलॉस 11 के वी. सिटी फीडर पर विद्युत प्रवर्तन दल के साथ रामनगर, लेबर कॉलोनी में विद्युत चैकिंग अभियान चलाया गया। विद्युत विभाग की कार्यवाही से क्षेत्र में अफ़रा तफरी मच गई। लोग बिजली विभाग की टीम को देखकर कटिया उतारने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान विद्युत विभाग की टीम ने 7 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ लिया। जबकि 16 लोगों पर बिल बकाया होने पर विद्युत संयोजन विच्छेदित कर दिए। विद्युत चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ चोरी निरोधक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में बिजली चैकिंग करते हुए विद्युत के अधिकारी।
[20/02, 7:20 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: सभासदों ने कॉमर्शियल टैक्स को बसूलने के लिए एसडीएम को दी शिकायत

शिकोहाबाद। नगर पालिका परिषद के सभासदों ने घरेलू टैक्स की वसूली 10 गुना बढ़ाकर वसूली को लेकर समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र दिया। सभासदों ने आरोप लगाया कि कॉमर्शियल टैक्स की वसूली नही की जा रही है। जबकि घरेलू टैक्स की कई गुना बढाकर बसूली हो रही है। नगर पालिका की आर्थिक स्थिति कमजोर है। ऐसे में अगर कॉमर्शियल
टैक्स की वसूली की जाती है तो नगर पालिका की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। सभासद ने कई बार अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया कि कॉमर्शियल टैक्स की बसूली की जाए लेकिन आज तक सभासदों की कोई भी बात पर अमल नही किया गया है। अधिशासी अधिकारी व कर्मचारी मिलकर घरेलू टैक्स में कई गुना बढौतरी करके मनमाने तरीके
से वसूल रहे है। घरेलू टैक्स को रोकत हुये तत्काल प्रभाव कामर्शियल टैक्स
वसूली करने की मांग की। इस दौरान सभासद गौरव यादव, पंचम यादव, मोहित यादव, रुचि अग्रवाल, रिंकू यादव, आशुतोष, मोहम्मद शमीम, उर्मिला देवी, संगीता देवी, अनिता आदि लोग मौजूद रही।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में टैक्स बसूली के लिए शिकायत करते हुए सभासद।
[20/02, 7:20 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: सीए अवधेश पाठक बनाए गए संयोजक, कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत
शिकोहाबाद। भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र उत्तर प्रदेश द्वारा जिले के विभिन्न विधानसभाओं में विधान सभा संयोजकों की नियुक्ति की गई है। भाजपा के ब्रज प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने शिकोहाबाद विधानसभा का संयोजक पार्टी के महानगर जिला महामंत्री सीए अवधेश कुमार पाठक को बनाया गया है। पाठक के शिकोहाबाद संयोजक बनाए जाने पर युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अतुल कुमार उर्फ रिंकू शर्मा सहित कई लोगों ने स्वागत किया।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में स्वागत करते हुए कार्यकर्ता।

About The Author

Taza Khabar