फिरोजाबाद19फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ प्रमुख खबरें
[19/02, 7:12 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: पुलिस ने पुलिस परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर को जेल भेजा
शिकोहाबाद। पुलिस आरक्षी भर्ती में पुलिस ने 4 सॉल्वरो को किया रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया था। सॉल्वर के पास से 3 फर्जी आधार कार्ड, 1 पेन कार्ड, 4 एडमिट कार्ड बरामद हुए। उन्हें पुलिस ने सभी सॉल्वर को सोमवार को जेल भेज दिया।
रविवार को प्रदेश की पुलिस आरक्षी पदों पर सीधी के लिए रविवार को परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान परीक्षा में सॉल्वर गैंगों के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में सॉल्वर गैग के सदस्यों ने बताया कि सभी लोग सरकारी नौकरियों के लिए होनी वाली परीक्षाओं में असली परीक्षार्थी की जगह उससे रूपये लेकर उसकी जगह पर दूसरे व्यक्ति को असली परीक्षार्थी के नाम पते से कूट रचित प्रपत्र तैयार करके फिर असली परीक्षार्थी के पहचान पत्र व आधार कार्ड व फोटो बनाकर इनका क्लोन बनाकर आधार कार्ड पर उसी फोटो को मिक्सिंग कराकर एवं प्रवेश पत्र पर वही फोटो लगाकर एग्जाम देते है।
पकड़े गए सॉल्वर
पुलिस ने पकड़े गए सॉल्वर का नाम संजू कुमार पुत्र श्याम बाबू निवासी गहेरी पिलख्तरजैत, थाना एका, अरविन्द पुत्र दलवीर सिंह निवासी ग्राम भरतपुरा थाना नारखी, सुमित यादव पुत्र राममहेश यादव निवासी मुस्तफाबाद थाना जसराना, ब्रजमोहन यादव पुत्र भूप सिंह यादव निवासी मई थाना बाह जिला आगरा बताया।
सॉल्वर से बरामद सामान
पुलिस को सॉल्वर के पास से 3 फर्जी आधार कार्ड, 4 एडमिट कार्ड, 1 पैन कार्ड बरामद हुआ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, डाँ संजीव कुमार यादव, सत्यप्रकाश केंद्र व्यवस्थापक ए के इंटर कॉलेज, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, सुभाष चन्द्र सिसौदिया केंद्र व्यवस्थापक पीआरटी, उपनिरीक्षक अमित कुमार राय, मोहर अली, प्रमोद कुमार,
कांस्टेबल फरमान, रवीश कुमार हैं।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद पुलिस द्वारा पकड़े गए सॉल्वर।
[19/02, 7:12 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: शादी समारोह में गैस सिलेंडर में आग से मची भगदड़
दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
शिकोहाबाद। नगर के माधोगंज स्थित गेस्ट हाउस में शादी समारोह में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में भीषण आग लग गई। आग से गैस्ट हाउस में अफ़रा तफरी मच गई। आग की सूचना पर पहुँची पुलिस व दमकल विभाग के कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।
सोमवार को माधोगंज स्थित मां वैष्णो देवी गैस्ट हाउस में शादी समारोह में आने वाले मेहमानो के लिए भोजन बनाया जा रहा था। हलवाई खाना बना रहे थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज होने से आग लग गई। सिलेंडर में आग लगते ही वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। सिलेंडर फटने की आशंका के चलते वहां मौजूद लोग गैस्ट हाउस से निकलकर दूर भाग गए। घटना से वहां अफ़रा तफरी मच गई। सिलेंडर में आग की सूचना पर पहुँची पुलिस व दमकल विभाग के कर्मियों ने सिलेंडर में लगी आग को काबू पाया। उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में आग बुझाते हुए दमकलकर्मी।
[19/02, 7:12 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: आतिशबाजी की चिंगारी से कबाड़े की दुकान में लगी आग, एक लाख से अधिक का नुकशान
शिकोहाबाद। रविवार की रात हॉस्पिटल के पास शादी समारोह में हुई आतिशबाजी से दो दुकानों में आग लग गई। आग से दुकान में रखा हजारों रुपए का कबाड़ा, बॉस वल्ली जलकर खाक हो गई। हादसे की सूचना पर पहुँची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
मोहम्मद हसन निवासी तेली गली की अस्पताल के पास टट्टर बनाने का काम करता है जबकि विजय पाल निवासी रुकनपुर की कबाड़े की दुकान करता था। दोनों के व्यवसाय एक दूसरे के बगल में थी। सोमवार की रात पास ही स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में आतिशबाजी हो रही थी। तभी एक पटाखा कबाड़े में आ कर गिरा जिससे कबाड़े में आग लग गई। आग धीरे धीरे पूरे कबाड़े से फैलती हुई टट्टर की दुकान तक पहुँच गई। आग से कबाड़े में ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। आग को देखकर लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने आनन फानन में दमकल विभाग से गाड़ियों को बुला लिया। उसके बाद दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग से काबू पाया। पीड़ित विजय पाल ने बताया कि आग से एक लाख रुपए का नुकशान हुआ है। जबकि हसन के 40 टट्टर लगभग 40 हजार रुपए का नुकशान ह्यूए है। पीड़ित ने बताया कि परिवार पालने का एक मात्र सहारा भी खत्म हो गया।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में आग से जला सामान।
[19/02, 7:12 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: मारपीट की घटना में 4 लोग घायल
शिकोहाबाद। अलग अलग थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में 4 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गाव में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में एक युवती सहित दो लोग घायल हो गए। घायल हुए लोगों में खुशबू पुत्र श्यामवीर सिह, रवि पुत्र शयमवीर हैं। पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल कराया है। वही गाव लाभौआ में भी मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। घायल हुए लोगों में पप्पू पुत्र किशन सिह, लाल सिह पुत्र रामकिशन हैं।
[19/02, 7:12 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर सरकार की उपलब्धि
पारदर्शिता के साथ दिया जा रहा रोजगार
किसान की समस्याओं के लिए हो रहा मंथन
भाजपा की नीति से प्रभावित होकर विपक्षी नेता हो रहे हैं शामिल
शिकोहाबाद। विपक्ष के बड़े नेता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के चलते व देश व प्रदेश में हो रहे विकास को देखकर अपने दलों को छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा 370 से ज्यादा सीट जीतने जा रही है। सपा सांसद ने एनआरसी पर सरकार को घेरने पर कहा कि एनआरसी से विपक्ष को ज्यादा परेशानी हो रही है। जहां तक किसानों की बात है सरकार लगातार किसानो की आय को दुगना करने के प्रयास कर रही है। किसानों से बातचीत कर समस्या का समाधान का प्रयास किया जा रहा है। जिससे हमारा किसान खुशहाल हो सके यह विचार प्रदेश के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिह ने नारायण कॉलेज में मंदिर के लोकार्पण के दौरान व्यक्त किए। पर्यटन मंत्री ने भगवान की पूजा अर्चना कर मंदिर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार व प्रबंधक एल सी मेहरा ने पर्यटन मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि अब तक जो भी सरकार रही उन्होंने पारदर्शिता के साथ युवाओं को मौका नही दिया। लेकिन हमारी सरकार में पूरी पारदर्शिता के साथ लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। बेक डोर से अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयास करने वालों को जेल जाना पड़ रहा है। सरकार की इच्छाशक्ति के चलते पुलिस भर्ती परीक्षा में कई सॉल्वर पकड़कर जेल भेजे गए हैं। योग्य युवाओं को पूरी इनामदारी से रोजगार दिया जाएगा। किसान के मुद्दे पर कहा कि सरकार किसानों के उत्थान के लिए कई कदम उठाए हैं। जिससे किसानों को सरकार से सीधा लाभ मिल रहा है। किसानों की कुक समस्या है उसे बातचीत से हल कर लिया जाएगा। जिससे हमारे अन्नदाताओं की आय दुगनी हो सके। इस दौरान डॉ स्वीटी सिह, डॉ अरविंद यादव, विनोद कुमार चतुर्वेदी, डॉ मनोज कुमार, डॉ रवि यादव, डॉ संतोष कुमार, राम मनोहर अग्रवाल, डॉ कविता, डॉ प्रियंका राजपूत आदि लोग मौजूद थे।
[19/02, 7:12 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: पालिकाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, लापरवाह कर्मचारियों को दिए कड़े निर्देश
शिकोहाबाद। नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर को क्लीन, स्वच्छ रखने के लिए सफाई अभियान चला जा रहा है। सोमवार को साफ सफाई की स्थित के आंकलन के लिए पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता व प्रतिनिधि राजीव गुप्ता ने बड़ा बाजार स्थित शहर की रहट गली सहित विभिन्न गलियों का निरीक्षण किया। गलियों में कूड़ा देखकर साफ सफाई व्यवस्था को सुद्रण करने को लेकर सख्त निर्देश दिए। पालिकाध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों को बुलवाकर मौके पर ही सफाई कराई। पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि साफ सफाई में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जनता को समय से पानी, साफ सफाई मिले।
[19/02, 7:12 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: विद्युत चैकिंग अभियान में 5 लोग चोरी करते पकड़े, एक दर्जन लोगों के कनेक्शन काटे
शिकोहाबाद। विद्युत वितरण खण्ड में अधिशासी अभियंता अनिल कुमार के निर्देशन में 33/11 विद्युत उपकेंद्र माधोगंज के हाई लाइनलॉस 11 के वी. सिटी फीडर पर विद्युत प्रवर्तन दल के सहयोग से मोहल्ला शंभूनगर, जसलई रोड पर विद्युत चैकिंग अभियान चलाया गया। विद्युत चैकिंग अभियान से मोहल्ले में अफ़रा तफरी मच गई। इस दौरान 5 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ लिया जबकि 12 लोगों के विद्युत संयोजन विद्युत बिल बकाया होने पर कनेक्शन को विच्छेदित कर दिया गया। विद्युत चोरी करने वाले सभी 5 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही विद्युत चोरी निरोधक थाना फिरोजाबाद में दर्ज करायी गई है।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में विद्युत चैकिंग अभियान चलाते हुए विद्युत विभाग की टीम।
[19/02, 7:12 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: आचार्य निर्भय सागर का नगर प्रवेश आज
शिकोहाबाद। वैज्ञानिक संत पाठशाला संवर्धन आचार्य निर्भय सागर महाराज मंगलवार को मक्खनपुर के रास्ते, सुबह शिकोहाबाद नगर में प्रवेश करेंगे।
प्रिंस जैन ने समाज के लोगों से रितु रिसॉर्ट पर पहुंचने की अपील की है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*