फिरोजाबाद16फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें
[16/02, 7:14 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: बाइक सवार मामा भांजे को मैक्स पिकअप ने मारी टक्कर, मामा की मौत, भांजा गंभीर
घटना से आक्रोशित परिजनों ने मैनपुरी रोड किया जाम, पुलिस के काफी देर समझाने के बाद भी ढाई घंटे बाद खुला जाम
मैनपुरी रोड पर स्थित एस पी कोल्ड स्टोर के पास एक दूध से भरी मैक्स पिकअप ने बाइक सवार मामा भांजे को रौंद दिया। हादसे में मामा की मौत हो गई जबकि भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुँचे परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए शव को रखकर जाम लगा दिया। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन भीड़ शांत नही हुई तो अन्य थाने का फोर्स बुला लिया। पुलिस की काफी देर समझाने के बाद परिजनों ने ढाई घंटे बाद जाम को खोला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
नगला राजाराम कंथरी निवासी बॉबी राजपूत 30 पुत्र धनपाल मैनपुरी चौराहा पर खादी ग्रामोद्योग आश्रम की दुकान पर कार्य करता था। शुक्रवार सुबह वह अपने भांजे विवेक निवासी नगला कलु थाना जसराना के साथ बाइक से शिकोहाबाद आ रहे थे। तभी एसपी कोल्ड स्टोर के सामने कट से तेज गति से गलत दिशा से आ रही दूध से भरी मैक्स पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों काफी दूर जा गिरे। बॉबी राजपूत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मैक्स पिकअप के चालक ने एसपी कोल्ड में खड़ा कर चालक फरार हो गया। आनन फानन में घायल को अस्पताल भेज दिया। हादसे की सूचना पर पहुँचे परिजनों व ग्रामीणों ने मैनपुरी रोड के दोनों तरफ लड़कियों के गट्टे डालकर जाम लगा दिया। जाम से दोनों तरफ से वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई। इस दौरान कोल्ड में भी लोगों ने हंगामे का प्रयास किया। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोगों ने एक नही सुनी। यह देखकर अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुला लिया गया। हादसे के काफी देर बाद पहुँचे सीओ प्रवीण कुमार ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन शांत नही हुए। परिजनों की मांग थी कि मृतक के पास दो लड़कियां हैं। वह दुकान पर नौकरी कर घर का भरण पोषण कर रहा था। मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। चालक के खिलाफ कार्यवाही की जाए पुलिस ने सभी मांगे मान ली इसके बाद करीब ढाई घंटे बाद मैनपुरी रोड का जाम खोला गया और पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस से कर रही धक्का मुक्की
हादसे की सूचना पर पहुँचे क्राइम इंस्पेक्टर रमेश चंद्र यादव ने जब शव उठवाने का प्रयास किया तो वहां पर मौजूद महिलाओं ने पुलिस से धक्का मुक्की कर दी। उसके बाद आसपास के थाने से भारी पुलिस बल बुलाया गया।
पुलिस अधिकारी व मृतक के मामा से हुई नोक झोंक
पुलिस के अधिकारी परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे थे कि तभी मृतक के मामा वहां पहुंचे और शव को नहीं उठने दिया। जिसके बाद पुलिस के अधिकारी और मृतक के मामा के बीच काफी नोक झोक हो गई। नोंकझोक होते ही वहां लोग ही भीड़ जमा हो गई। इसके बाद सीओ ने सभी पुलिस कर्मियों को वहां से हटा दिया।
पुलिस कर्मियों द्वारा जाम खुलवाने पर भड़के परिजनों ने ऑटो चालक से की मारपीट
हादसे के बाद दोनों साइड पर जाम लगा हुआ था। पुलिस ने एक साइड का जाम खुलवा दिया यह देखकर परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया और कुछ लोगों ने हाथों में डंडे लेकर कई वाहनों पर हमला कर दिया। वही बगल से निकल रहे एक ऑटो को रोक कर कुछ लोगो ने चालक को बुरी तरह से पीट दिया। लेकिन पुलिस ने चालक को किसी तरह से बचाया।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में मृतक का फ़ाइल फोटो।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में हादसे के बाद लगी भीड़।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में हादसे के बाद लगी वाहनों की कतारें।
[16/02, 7:14 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: तरूणी सम्मेलन का आयोजन बालिकाओं को किया जागरूक
शिकोहाबाद। महिला समन्वय समिति द्वारा तरूणी सम्मेलन का आयोजन नारायण इंटर कॉलेज के मैदान में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जुडिशियल अफ़सर सिविल जज सोम्या मिश्रा ने तरुणियो को कानून एवं न्याय के विषय में बताते हुए कहा कि बालिकाओं को बिना डरे लड़को के बराबर मेहनत करनी चाहिए, ताकि वह किसी भी क्षेत्र में पीछे ना रह सके। महिला थानाध्यक्ष रंजना गुप्ता ने तरुणियो को सेल्फ़ डिफ़ेन्स की जानकारी देते हुये पुलिस सहायता टोल फ़्री नम्बर के उपयोग के बारे में बताया। मुख्य अतिथि आत्रेयी पालीवाल ने तरुणियो को दृढ़ संकल्प के साथ अनुशासन में रहते हुए आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चियाँ जब मार्ग से भटक जाती है, तब लव जिहाद जैसे कुदृश्य से समाज में देखने को मिलते हैं। हमें सजग रहने की आवश्यकता है। पार्वती ने भविष्य के भारत में तरुणियों की भूमिका के विषय में बताया। अन्य विद्यालयों से आई हुई तरुणियों ने धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर डॉ. विभूति वर्मा, पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता, सिरसागंज चैयरमैन रंजना सिंह, नीता धनगर, डॉ स्नेहलता चतुर्वेदी, निशी शर्मा, माला गुप्ता, श्रद्धा तोमर, गरिमा, सीमा मिश्रा, शिव भदोरिया, रुचि चतुर्वेदी, पूजा शर्मा, पलक शुक्ला, कनिष्क शर्मा, श्वेता शर्मा, गौरांगी मिश्रा, अनुराधा, शिवानी, नीलेश, मिथलेश, रश्मि सिंह आदि उपस्थित रही।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में बालिकाओं को जानकारी देते हुए।
[16/02, 7:14 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: भगवान भरतेश के 10 वर्ष पूर्ण होने पर हुए कई कार्यक्रम
शिकोहाबाद। भगवान भरतेश की विशाल प्रतिमा को स्थापित हुए 10 वर्ष पूर्ण होने पर जैन समाज के मुनि श्री 108 अमित सागर जी महाराज के ही सानिध्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 10 वर्ष पूर्व अमित सागर महाराज ने पांच कल्याणक के साथ प्रतिमा की स्थापना कराई थी। शुक्रवार को जैन समाज द्वारा महा महोत्सव मनाया। मुनि अमित सागर जी महाराज के सानिध्य में महोत्सव मनाया गया। प्रातः नित्य अभिषेक व पूजन के साथ साथ दोपहर में भगवान भरतेश के चरणों का पंचामृत चरणाभिषेक एवम शास्त्रनाम पूजन और रात्रि में 1111 दीपकों से संगीतमय महाआरती हुई। भरतेशपुरम जैन तीर्थ के अध्यक्ष अनिल जैन ने यहां पर प्रति माह कुछ ना कुछ आयोजन कराने की बात कहते हुए संपूर्ण समाज से यहां नितप्रति आने का भी निवेदन किया जिससे की इस भव्य तीर्थ पर भक्ति की गंगा लगातार बहती रहे। इस अवसर पर अनिल जैन, नरेंद्र जैन, शैलेंद्र जैन, राकेश जैन, प्रिंस जैन, शरद जैन, प्रशांत जैन, दीपक जैन, राहुल जैन, सुशील जैन, पीयूष जैन, शुभम जैन, निक्षेप जैन, पूजा जैन, रीना जैन, स्वाति जैन, पूनम जैन, स्मिता जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में भरतेश भगवान की पूजा अर्चना करते हुए जैन समाज के लोग।
[16/02, 7:14 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: बहला फुसलाकर कर छात्रा को ले गया युवक, मुकदमा दर्ज
शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में कोचिंग पढ़ने गई एक छात्रा को एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीड़ित पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने छात्रा की तलाश शूरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की 16 वर्षीय छात्रा घर से कोचिंग पढ़ने की कहकर 3 बजे घर से गई थी। जब काफी देर तक छात्रा घर नही लौटी तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। परिजनों ने किशोरी को सभी संभावित स्थान पर तलाश किया लेकिन किशोरी का कोई सुराग नही लगा। छात्रा के पिता ने शिवम पुत्र
स्व अमर सिंह निवासी जाटव मौहल्ला वरनाहल मैनपुरी पर बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी शिवम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शूरू कर दी है।
[16/02, 7:14 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: लाडले श्याम के समिति ने कॉलेज को भेंट की अलमारी
शिकोहाबाद। लाडले श्याम के समिति द्वारा 09 फरवरी को आयोजित महासंकीर्तन के सकुशलता पूर्वक सम्पन्न होने पर पाली इंटर कॉलेज के प्रबंधक विपिन पालीवाल एवं प्रधानाचार्य रवि मिश्रा को लाडले श्याम के समिति द्वारा कॉलेज के ऑफिस के उपयोग के लिए अलमारी उपहार में भेंट की। इस दौरान विश्वनाथ प्रताप सिंह, कुलदीप गुप्ता (जोनू), अजय अग्रवाल, आकाश मित्तल, अमन मित्तल, शिवांग, आर्यन, नितिन, संजीव अग्रवाल सजल आदि सदस्य मौजूद रहे।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में पालीवाल कॉलेज को अलमारी भेंट करते हुए पदाधिकारी।
[16/02, 7:14 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: पर्यटन मंत्री व पर्यावरण राज्य मंत्री ने प्रदेश की 10 ईको टूरिज्म केंद्रों का किया लोकार्पण
ईको टूरिज्म बनने से युवाओं को पैदा होंगे रोजगार के अवसर
यमुना में रपडी से मथुरा तक स्टीमर चलाने का प्रयास होगा
यात्री स्टीमर से सभी स्थलों का उठा सकेंगे आंनद
शिकोहाबाद। कभी यमुना की तलहटी में डाकुओं का बोलबाला था। यमुना की खादर डाकुओं के लिए शरण स्थली थी। लोग यहां आने से भी घबराते थे लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अब यमुना की तलहटी में ईको टूरिज्म बनाए जा रहे हैं। जहां लोग आकर प्रकृति, यमुना में वोटिंग का पूरा आनन्द उठा सकते हैं यह विचार प्रदेश के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिह ने रपडी में इको टूरिज्म के लोकार्पण के दौरान लोगों से व्यक्त किए। उन्होंने ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि ऐसे स्थलों को विकसित कर उन्हें पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। मथुरा से लेकर रपडी तक यमुना नदी में स्टीमर को चलवाने का प्रयास किया जाएगा जिससे पर्यटक रपडी से लेकर मथुरा, बृन्दावन, आगरा ताजमहल का आनन्द एक साथ उठा सके। पर्यावरण राज्य मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि बिना वन क्षेत्र को नुकशान पहुचाए व जंगली जानवरों को बिना कोई हानि पहुचाए पर्यटको के लिए सारी व्यवस्था की जा रही है। पूरे प्रदेश में आज 10 स्थानों के ईको पर्यटन स्थलों का लोकार्पण किया गया है। आगे भी सरकार प्रदेश को एक पर्यटन स्थल बनाने का प्रयास करेंगे। जिससे देश विदेश से अधिक से अधिक लोग यहां आकर आनन्द उठा सके। जहां भी ईको टूरिज्म केंद्र बनेंगे वहां युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा होंगे। ग्रामीण अंचल के युवकों को रोजगार के लिए नही भटकना पड़ेगा। पर्यवरण को संरक्षण मिलेगा। पिछड़े इलाके में विकास होगा। अगर कुछ अन्य जरूरत हुए तो धन को उपलब्ध कराया जाएगा। उसके बाद मेजर रामवीर सिह पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण को लेकर एक प्रदर्शनी लगाई। जिसमें इको फ्रेंडली सिस्टम की संरचना कैसे की जाए विषय पर प्रदर्शनी लगाई जिसे पर्यटन मंत्री व पर्यावरण मंत्री ने प्रदर्शनी को देखकर छात्राओं का उत्साह बर्धन किया। इस दौरान सहकारी बैंक अतुल प्रताप, पूर्व जिला विजय प्रताप यादव, जोगेंद्र एडव ब्लॉक प्रमुख, बाह ब्लॉक प्रमुख लाल सिह चौहान, प्राधन रपडी प्रमोद यादव, पूर्व प्राधन रामहरी, के के सिह, उपासना सिह, पूर्व प्रधान डाहिनी राहुल यादव, कर्मवीर सिह यादव, इंजीनियर रामब्रेश यादव के साथ वन विभाग, पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
आधा दर्जन से अधिक ईको टूरिज्म केंद्रों का पर्यटन मंत्री व पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री अरुण कुमार ने किया लोकार्पण
शिकोहाबाद। मथुरा से लेकर रपडी तक टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आधा दर्जन से अधिक परियोजनाओं का पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिह व पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री अरुण कुमार ने लोकार्पण किया गया। जिसमें रपडी इको टूरिज्म, जनपद रायबरेली में इंदिरागांधी स्मारक ईको टूरिज्म, लखीमपुर खीरी ईको टूरिज्म, सोनभद्र हाथीनाला बायोडायवर्सिटी हॉट स्पॉट ईको टूरिज्म, रायबरेली समयपुर पक्षी बिहार, बनारस सहित 10 ईको टूरिज्म शामिल हैं।
मंत्रियों ने वोटिंग का लुफ्त उठाया
पर्यटन मंत्री व पर्यावरण मंत्री ने यमुना नदी के वोटिंग का लुफ्त उठाया। इस दौरान पर्यटन मंत्री ने पर्यवरण राज्य मंत्री को यमुना व रपडी क्षेत्र की विशेष जानकारी दी।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में लोगों को सम्बोधित करते हुए पर्यटन मंत्री।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद के रपडी में छात्राओं की प्रदर्शनी को देखते हुए मंत्री।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में वोटिंग का लुफ्त उठाते हुए मंत्री।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद के रपडी में विभिन्न कार्यों को देखते हुए मंत्री।
[16/02, 7:14 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: पीड़िता को पति व ननद ने मारपीट कर घर से निकाला, पति सहित 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज
शिकोहाबाद। पीड़िता ने अपने पति व ननद पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। वही शरणदाताओं ने उसके आभूषण को छीन लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शूरू कर दी है।न
शकीला बानो पुत्री अफसर अली निवासी कुशना थाना भरथना जिला इटावा
हाल पता काशीराम कालोनी थाना शिकोहाबाद का आरोप है कि उसके जीजा फिरोज अली पुत्र साबिर अली निवासी उरैंग थाना बकेवर जिला इटावा ने मां की मृत्यु के बाद पिता को बहला फुसलाकर कर गलत तरीके से मई 2020 में पीड़िता के साथ निकाह करा लिया। उसके बाद से वह अपने पति के साथ रह रही थी। जब पीड़िता गर्भवती हो गयी तब उसके पति, पति की बहन शहनाज वेगम पत्नी इस्लाम निवासी काशीराम कालोनी ने जबरन गर्भपात करा दिया। पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसके बाद सन्नो पत्नी पप्पू व सुल्ताना निवासी स्टेशन रोड थाना ने पीड़िता को अपने घर पर रख लिया। कुछ समय सन्नो ने उसके आभूषण को लेकर रखकर मारपीट कर घर से भगा दिया। वह लोग पीड़िता को जाने से मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति फिरोज अली, ननद शहनाज बेगम, सन्नो, सुल्ताना के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शूरू कर दी है।
[16/02, 7:14 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: विषाक्त पदार्थ खाने से किशोर अचेत
शिकोहाबाद। मेला बाग में पारिवारिक कारणों से एक किशोर ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों ने किशोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
अंकुर 17 निवासी मेला बाग ने पारिवारिक कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे किशोर की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने जब किशोर की हालत गंभीर देखी तो उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*