फिरोजाबाद12फरवरी24*चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध तमंचा मय कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।*
*थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध तमंचा मय कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध असलहा की तस्करी एवं बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त आसिफ उर्फ गट्टू को चैकिंग के दौरान शेखूपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया है । तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रामगढ़ पर मु0अ0सं0 92/2024 धारा 3/05 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी का दिनांक समय स्थानः-*
दिनाँक 11.02.2024 समय 23.30 बजे स्थान – शेखूपुर चौराहा थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
आसिफ उर्फ गट्टू पुत्र कासिम निवासी मक्का कालोनी इकबाल डाक्टर के सामने थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
*पंजीकृत अभियोगः-*
1-मु0अ0स0 92/2024 धारा 3/25 A ACT थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 426/2021 धारा 323/506 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 92/2024 धारा 3/25 A ACT थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक अपराध श्री रामप्रवेश सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री भूप्रकाश शर्मा थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
4. है0का0 737 राजकुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
5. है0का0 343 योगेश कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
6. है0का0 670 मोहन श्याम थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
7. का0 1330 योगेन्द्र कुमारथाना रामगढ फिरोजाबाद ।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*