फिरोजाबाद06फरवरी24*थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को अवैध चरस सहित गिरफ्तार किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 05-02-2024 को एक अभियुक्त राहुल उर्फ चुम्मा पुत्र शकील अहमद को नलकूप कालोनी के पास सर्विस रोड भारत टाकीज की तरफ से 200 ग्राम नाजायज चरस सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रसूलपुर पर मु0अ0सं0-62/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –*
राहुल उर्फ चुम्मा पुत्र शकील अहमद निवासी – 60 फुटा रोड काली का मन्दिर के पास थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक -*
नकलकूल कालोनी के पास सर्विस रोड भारत टाकीज की तरफ से, दिनांक 05.02.2024 ।
*बरामदगी -*
200 ग्राम अवैध चरस ।
*आपराधिक इतिहास -*
1.मु0अ0स0 62/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 204/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टुण्डला फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0स0 80/23 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0स0 384/21 धारा 411/414 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0स0 663/21 धारा 323/504/506 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1.उप नि0 श्री सुनील कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2.है0का0 तारि बेग थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3.का0 306 रोकी तोमर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 356 अभिषेक उज्वल थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 868 योगेन्द्र कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*