October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का28मई*तहसीलदार के साथ बदसलूकी करने व हमला करने के आरोप में काली बठला पर हो सकता है मामला दर्ज

फाजिल्का28मई*तहसीलदार के साथ बदसलूकी करने व हमला करने के आरोप में काली बठला पर हो सकता है मामला दर्ज

फाजिल्का28मई*तहसीलदार के साथ बदसलूकी करने व हमला करने के आरोप में काली बठला पर हो सकता है मामला दर्ज
काली बठला के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जो कलमछोड़ हड़ताल करेंगे कर्लक
अबोहर, 28 मई (शर्मा): अबोहर तहसील कम्पलैक्स में तैनात तहसीलदार जगसीर सिंह शुक्रवार को अपने कार्यालय में बैठे थे इतने में महिंद्र प्रताप उर्फ काली बठला आया और तहसीलदार के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी ओर उसपर हमला करने की कोशिश की। इतने में उनके स्टाफ के लोग इकट्ठे हो गये। तहसीलदार को घबराहट होने के कारण मौके पर डॉक्टर को बुलाना पड़ा। काली बठला बदसलूकी जारी रखी। तहसीलदार ने उपमंडल अधिकारी व डीसी फाजिल्का को सूचना दी। तहसीलदार ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर डीएसपी संदीप सिंह को देकर काली बठला के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने की मांग की है। डीएसपी संदीप सिंह ने बताया कि तहसीलदार द्वारा काली बठला के खिलाफ जो शिकायत आई है उसकी जांच जारी है। थाना प्रभारी मनोज कुमार इसकी जांच कर रहे हैं। आरोपी पाए जाने पर जल्द काली बठला के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा। तहसील कम्लैक्स के कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि तहसीलदार पर हमला करने वाले आरोपी पर मामला दर्ज नहीं किया तो सोमवार को कलमछोड़ हड़ताल की जायेगी। दूसरी ओर पटवारी यूनियन ने भी हड़ताल की घोषणा की है।
फोटो:5, जानकारी देते डीएसपी, तहसीलदार व काली बठला

Taza Khabar