फाजिल्का25मई*514 ग्राम हैरोइन के सहित पति-पत्नी काबू, पुलिस रिमांड पर
नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : डीएसपी अवतार सिंह
अबोहर, 25 मई (शर्मा):फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र कुमार, एएसाआई मनजीत सिंह, चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी लखविंद्र सिंह, सबइंस्पैक्टर हंसराज व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त हिम्मतपुरा की तरफ जा रहे थे कि सामने से एक कार आती दिखाई दी। शक के आधार पर कार को रोककर तलाशी ली तो कार में सवार पति-पत्नी से 14 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान शिवम पुत्र शेरेलाल उर्फ सुनील कुमार, रेणू पत्नी शिवम वासी उड़ांग वाली बस्ती निकट राधा स्वामी कालोनी फाजिल्का के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ थाना बहाववाला में मामला दर्ज कर न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया। डीएसपी अवतार सिंह ने बताया कि आरोपी पत्नी पति से रिमांड के दौरान पूछताछ की जायेगी कि यह हैरोइन कहां से लेकर आये थे ओर किसे सप्लाई करनी थी। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने सरपंचों व पंचों से अपील की है कि यदि आपके गांव में कोई नशा तस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
फोटो:1, पुलिस पार्टी आरोपी पति-पत्नी को ले जाती हुई।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।