फाजिल्का24मई*शिवलाल डोडा उर्फ शौली को अबोहर की अदालत में पेश किया गया
शिव लाल के वकील संजीव कम्बोज ने अपनी दलीलें पेश की, जेल भेजा गया
अबोहर, 24 मई (शर्मा): नगर थाना अबोहर की पुलिस द्वारा मुकदमा नं. 224/21, मुकदमा नं. 277/20 में आज शिवलाल डोडा उर्फ शौली को जेल से लाकर न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया। शिवलाल डोडा के खिलाफ राजनीतिक के तहत नीरज अरोड़ा की माता आशा रानी पत्नी सतपाल ठठई के ब्यानों के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। शिवलाल डोडा 2016 से भीम हत्याकांड में जेल में बंद हैं। इस मामले में उनको सजा भी हो चुकी है। नगर थाना पुलिस ने जो मामले दर्ज किये थे उसमें शामिल तफतीश नहीं किया गया था। आज शिवलाल डोडा को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया। उनके वकील संजीव कम्बोज ने दलीलें पेश की। पंजाब पुलिस व सरकारी वकीलों ने अपनी दलीलें पेश की। इसी के साथ दोनों मामलों में चार्ज फ्रेम भी किया गया जिसमें मात्र 420, 384, 120बी के तहत ही चार्ज फ्रेम किया गया है। बाकी धाराओं को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद खत्म कर दी गई। अब शिवलाल डोडा पर बाकी बची धाराओं में मामला चलेगा। शिवलाल डोडा को कड़ी सुरक्षा के बीच डीएसपी अवतार सिंह व अन्य पुलिस पार्टी द्वारा लाकर अदालत में पेश किया गया। आज दिनभर अदालत में भीड़ लगी रही। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, शिवलाल डोडा को अदालत में पेश करती पुलिस, उपस्थित वकील व डीएसपी व पुलिस पार्टी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*
वाराणसी7जुलाई25*जून महीने में समय से मानसून की दस्तक और बारिश के बाद अब मानसून की रफ्तार थम गई है
कानपुर नगर7जुलाई25*कानपुर नगर की 111 ग्राम पंचायतो में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी _जिलाधिकारी*