फाजिल्का23मई*10 पेटी शराब मामले में गग्गी उर्फ करणवीर बरी
अबोहर, 23 मई (शर्मा): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश अर्जुन सिंह संधू की अदालत में 10 पेटी शराब मामले में आरोपी करणबीर उर्फ गग्गी पुत्र प्रताप सिंह वासी बिशनपुरा के वकील संदीप बजाज ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील तथा पुलिस द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट संदीप बजाज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए गग्गी उर्फ करणबीर को सबूतों के अभाव में बरी किया। मिली जानकारी अनुसार थाना बहाववाला पुलिस ने मुकदमा नं 122, 10.09.2019 को 10 पेटी शराब हरियाणा मार्का सहित करणवीर उर्फ गग्गी को काबू किया था। करणबीर गग्गी ने अपने वकील के माध्यम से जमानत करवाकर अदालत में पेश हुए और अदालत में पेश हुए थे। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने गग्गी को सबूतों के अभाव में बरी किया।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न