November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का19मई*60 बोतलें भगौड़ा शराब आरोपी काबू, पुलिस रिमांंड पर

फाजिल्का19मई*60 बोतलें भगौड़ा शराब आरोपी काबू, पुलिस रिमांंड पर

फाजिल्का19मई*60 बोतलें भगौड़ा शराब आरोपी काबू, पुलिस रिमांंड पर
अबोहर, 19 मई (शर्मा): नगर थाना के प्रभारी मनोज कुमार चौकी सीड फार्म के प्रभरी निर्मल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने एक वर्ष पुराने शराब मामले में आरोपी मलकीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र बलकार सिंह वासी कच्चा सीड फार्म को काबू करने मेुं सफलता हासिल की हे। आरोपी को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया जहां उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी द्वारा 20-7-2021 को छापा मारा तो मौके से आरेापी मलकीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र बलकार सिंह वासी कच्चा सीड फार्म फरार हुआ और मौके से 60 बोतलें अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 158, 20-7-2021 दर्ज किया गया। पुलिस ने आज आरोपी को काबू में कर लिया।
फोटो 05, पुलिस पार्टी व आरोपी।