November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का19मई*एसएमओ ने लोगों की सुविधाओं को लेकर बैठक ली

फाजिल्का19मई*एसएमओ ने लोगों की सुविधाओं को लेकर बैठक ली

———
फाजिल्का19मई*एसएमओ ने लोगों की सुविधाओं को लेकर बैठक ली
अबोहर, 19 मई (शर्मा): सरकारी अस्पताल के एसएमओ एस.एस. ने मरीजों की सुविधाओं के लिए आज स्टाफ के साथ बैठक ली। उन्होंने स्टाफ को निर्देश जारी किए कि लोगों की सुविधाओं के लिए हर तरह के यत्न किए जाएं। कोई भी लोग सुविधाओं से वंचित न र पाए। जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से मुख्यमंंत्री भगवंत मान ने सख्ती कर रखी है, जिसके तहत अस्पताल में डाक्टर हर समय उपस्थित रहते हैं, जिससे लोगा खुश है व सरकारी अस्पताल से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्हें निजी अस्पतालों में धक्के नहीं खाने पड़ते। उन्होंने कहा कि यहां एल्ट्रासाऊंड भी होता है, यहां सिटी सकैन भी होता है और एक्स रे भी होता है इसलिए किसी को भी बाहर जाने की जरूरत नहीं है।
फोटो 06, एसएमओ व स्टाफ