फाजिल्का15जून*ठेकेदार ने रानी झांसी मार्किट में बंद किया काम, लोग परेशान
अबोहर, 15 जून (शर्मा): नगर निगम द्वारा रानी झांसी मार्किट में विकास कार्य का जिम्मा ठेकेदार को सौंपा था लेकिन ठेकेदार पिछले काफी दिनों से झांसी मार्किट में काम नहीं करवा रहा है। काम बंद होने के कारण यहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि शहर में विकास कार्य अधर में लटक गए हैं। कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। ठेकेदार मर्जी होती है वहां काम शुरू करने के बहान सडक़ें उखाड़ देता है और काम अधूरा छोडक़र लोगों को परेशान होने पर मजबूर कर देते हैं। उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि यहां जल्द से जल्द काम शुरू करवाया जाये।
फोटो:2, रानी झांसी मार्किट में बंद पड़ा कार्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें