October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का13जून*15 हजार नशीली गोली सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज

फाजिल्का13जून*15 हजार नशीली गोली सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज

फाजिल्का13जून*15 हजार नशीली गोली सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज
आरोपी भीमसैन दो दिन के पुलिस रिमांड पर, मैडीकल संचालक नमन फरार
अबोहर, 13 जून (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई साहब सिंह, मिलखराज व सोमप्रकाश शर्मा सहित अन्य टीम को खास मुखबिर ने सूचना दी कि भीम सैन पुत्र सुलतान राम व नमन मैडीकल हॉल के संचालक नमन पुत्र प्रवीण कुमार आस-आस शहरों से होलसेल में नशीली गोलियां लाकर आस-पास के गांवों में सप्लाई करते हैं। पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो भीमसैन के घर पर 15 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई। भीमसैन को मौके पर काबू किया गया जबकि नमन कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दोनों के खिलाफ थाना बोदीवाला में मुकदमा नं. 52, 11.06.2022 भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना बोदीवाला के प्रभारी मुंशी राम तथा सीआइए स्टाफ पुलिस ने भीमसैन को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। जबकि मैडीकल संचालक नमन की तलाश जारी है। इस मौक्े पर डीएसपीडी जसबीर सिंह की उपस्थिति में माल बरामद किया गया था। डीएसपीडी जसबीर सिंह ने बताया कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। फरार आरोपी नमन को जल्द काबू किया जायेगा।
फोटो: 2 पुलिस पार्टी व आरोपी।

Taza Khabar