October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का13जून*110 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए दो आरोपियों को जेल भेजा

फाजिल्का13जून*110 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए दो आरोपियों को जेल भेजा

फाजिल्का13जून*110 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए दो आरोपियों को जेल भेजा
अबोहर, 13 जून (शर्मा): सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई मिलख राज, सोमप्रकाश व अन्य पुलिस पार्टी ने 110 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए दो आरोपियों भीम सैन उर्फ भीमा पुत्र दौलत राम, शिव कुमार उर्फ नन्नी पुत्र पवन कुमार वासी कृष्णा नगरी गली नं. 1 मलोट जिला मुक्तसर साहिब को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई मिलख राज, सोमप्रकाश व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त जा रही थी कि सामने से दो युवक संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिये। शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उनसे 110 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान भीम सैन उर्फ भीमा पुत्र दौलत राम, शिव कुमार उर्फ नन्नी पुत्र पवन कुमार वासी कृष्णा नगरी गली नं. 1 मलोट जिला मुक्तसर साहिब के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी

Taza Khabar