October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का13जून*सदर थाना पुलिस ने ड्राईवर-कंडक्टर को 40 किलो पोस्त सहित काबू किया

फाजिल्का13जून*सदर थाना पुलिस ने ड्राईवर-कंडक्टर को 40 किलो पोस्त सहित काबू किया

फाजिल्का13जून*सदर थाना पुलिस ने ड्राईवर-कंडक्टर को 40 किलो पोस्त सहित काबू किया
अबोहर, 13 जून (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सदर थाना अबोहर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, एएसआई जसविंद्र सिंह, एएसआई जगराज सिंह व अन्य पुलिस पार्टी सेमनाले के पास नाकाबंदी कर रखी थी। राजस्थान से आ रहे एक कैंटर को रूकने का इशारा किया जिसमें प्याज लदे हुए थे। कैंटर की तलाशी ली तो उसमें से 40 किलो पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए ड्राईवर की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र मग्गर सिंह, कंडक्टर चरणजीत सिंह पुत्र दरबारा सिंह वासी महावन जिला लुधियाना के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश डयूटी मैजिस्ट्रेट अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह ने बताया कि आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ कर पता लगाया जायेगा कि पोस्त कहां से लेकर आये थे और किसे सप्लाई करना था।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी