फाजिल्का12जून*पुलिस पार्टी ने छापा मारकर 15000 नशीली गोलियां सहित एक को काबू किया है जबकि दूसरा फरार हुआ
[6/12, 09:06] Sn Sharma Punjab: जून (शर्मा) : फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए
[6/12, 09:06] Sn Sharma Punjab: अबोहर सीआईए स्टॉप दो के प्रभारी सज्जन सिंह एएसआई साहब सिंह सोम प्रकाश अन्य पुलिस पार्टी खुई खेड़ा अनन्या पुलिस पार्टी ने छापा मारकर 15000 नशीली गोलियां सहित एक को काबू किया है जबकि दूसरा फरार हुआ है पकड़े गए आरोपी की पहचान भीमसेन बेटा सुल्तान राम बासी खुई खेड़ा नमन बेटा प्रवीण कुमार के रूप में हुई है भीमसेन को काबू किया गया है जबकि दूसरा नमन कुमार फरार बताया जा रहा है दोनों के खिलाफ थाना खुई खेड़ा में मामला दर्ज किया गया है आरोपी को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा डी एस पी डी जसवीर सिंह की हाजिरी में आरोपी को काबू किया गया है और 15000 गोलियां बरामद की गई हैं
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
नई दिल्ली31अक्टूबर25*इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया सेमी फाइनल, भारत की जीत की अनछुई कहानियां-
लखनऊ31अक्टूबर25*1 नवंबर से मौसम पूरी तरह से हो जाएगा साफ, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान* :
पूर्णिया बिहार 31 अक्टूबर25* सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 में जयंती मनाई गई