फाजिल्का10मई*लडक़ी संदीप कौर घर से लापता, पुलिस से की बरामद करवाने की मांग
अबोहर, 10 मई (शर्मा): नगर थाना नं. 1 की पुलिस को सोनू सिंह पुत्र गुरमेल सिंह ने नगर थाना के प्रभारी को प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है कि उसकी 17 वर्षीय बहन संदीप कौर 26 अप्रैल को घर से लापता हुई थी। काफी तलाश करने पर उसका कोई पता नहीं चला। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी बहन संदीप कौर को बरामद करवाया जाये। लडक़ी की माता सिमरन कौर व पिता गुरमेल सिंह ने मांग की है कि उसकी बेटी को पुलिस जल्द से जल्द बरामद करवाये। लडक़ी के मोबाईल की लोकेशन निकलवाकर लडक़ी को बरामद किया जाये। जो भी इसमें दोषी है उसके खिलाफ कार्यवाई की जाये। नगर थाना पुलिस ने बताया कि लडक़ी की गुमशुदा की रिपोर्ट लिख दी गई है। मोबाईल की लोकेशन ट्रेस पर लगाई गई है। जल्द ही लडक़ी को बरामद किया जायेगा। इस मामले की जांच एएसआई गुरमेल सिंह कर रहे हैं।
फोटो:3, जानकारी देते लडक़ी के माता-पिता व लडक़ी फाईल फोटो।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें