January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का10मई*अबोहर फाजिल्का रोड पर बने डंगरखेड़ा पुल पर गंदगी का आलम, झाडिय़ां भी ऊगी

फाजिल्का10मई*अबोहर फाजिल्का रोड पर बने डंगरखेड़ा पुल पर गंदगी का आलम, झाडिय़ां भी ऊगी

फाजिल्का10मई*अबोहर फाजिल्का रोड पर बने डंगरखेड़ा पुल पर गंदगी का आलम, झाडिय़ां भी ऊगी
अबोहर, 10 मई (शर्मा): अबोहर फाजिल्का रोड पर डंगरखेड़ा के निकट बने ओवर ब्रिज पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के कारण इन गंदगी के ढेरों पर झाडिय़ां भी ऊगने लगी हैं जो पुल को नुक्सान पहुंचा सकती हैं। यदि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो पुल पर बड़े-बड़े पेड़ ऊग आयेंगे जिसके कारण पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द पुल की सफाई करवाकर इन झाडिय़ों को हटवाया जाये।
फोटो:2 पुल पर पसरी गंदगी व ऊगी हुई झाडिय़ां।

Taza Khabar