October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का10जून*सिद्धू मूसेवाला की याद में मधु पनवाड़ी ने लगाया पौधा

फाजिल्का10जून*सिद्धू मूसेवाला की याद में मधु पनवाड़ी ने लगाया पौधा

फाजिल्का10जून*सिद्धू मूसेवाला की याद में मधु पनवाड़ी ने लगाया पौधा
अबोहर, 10 जून (शर्मा): पुरानी फाजिल्का रोड वाल्मीकि चौक पर स्थित मधु पनवाड़ी, काकू, रमन कुमार, अमरजीत, बंटी व अन्य ने मिलकर गायक सिद्धू मूसेवाला की याद में पौधारोपण किया। गौरतलब है कि मूसेवाला की माता ने कहा था कि उनके प्रशंसक एक पौधा अवश्य लगायें ताकि वह सदा यादों में रहे। उन्होंने कहा था कि पौधा लगाने के साथ-साथ उसे संभाला भी जाये।
फोटो:3, पौधारोपण करते मधु पनवाड़ी।

Taza Khabar