January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का07जून*आढ़तिया एसोसिएशन का शिष्टमंडल ने एसएसपी को मांगपत्र देकर जांच की मांग की

फाजिल्का07जून*आढ़तिया एसोसिएशन का शिष्टमंडल ने एसएसपी को मांगपत्र देकर जांच की मांग की

फाजिल्का07जून*आढ़तिया एसोसिएशन का शिष्टमंडल ने एसएसपी को मांगपत्र देकर जांच की मांग की
अबोहर, 7 जून (शर्मा) : अबोहर आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान रंजीव रहेजा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, डीएसपी बल्लुआना देहाती पहुंचे थे। शिष्टमंडल में शामिल प्रमिल कलानी, विक्रम तिन्ना, नितीश नागपाल, दविंद्र गोयल, गुरप्रीत एंचला, गुरसेवक सिंह, गुरनेक सिंह रिंपी आदि ने कहा कि आढ़तियों का कोई कसूर नहीं है। रंजिशवश व रूपये हड़पने की नियत से झूठा आरोप लगाये गये हैं। इसकी उचच स्तरीय जांच करवाकर आढ़तियों को राहत प्रदान करवाई जाये। पर्चा रद्द किया जाये। एसएसपी ने आश्वासन दिया कि वह जल्दी ही मांग पर जांच करवायेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना 2 की पुलिस ने मृतक रामकुमार की पत्नी रानी के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 45, 6.06.2022 भांदस की धारा 306, 34आईपीसी के तहत 4 आढ़तियों सौरभ कुमार पुत्र अशोक कुमार एसजीके पेस्टीसाईड मंडी नं. 1, संजय पुत्र चिरंजी लाल दुकान नं. 127, दाना मंडी अबोहर, गुरविंद्र सिंह पुत्र मलकीत सिंह वासी सिद्धू एंड बाठ संस दाना मंडी, करणदीप सिंह पुत्र तेजिंद्र सिंह वासी सिद्धू एंड संस के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि रामकुमार पुत्र रामलाल ने आढ़तियों से परेशान होकर आत्महत्या की थी। इस मामले की जांच नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह व एएसआइ विनोद कर रहे हैं।
फोटो:2, एसएसपी से मुलाकात करते आढ़तिये।

Taza Khabar