October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का03जून*पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली पत्नी व उसका प्रेमी को जेल भेजा

फाजिल्का03जून*पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली पत्नी व उसका प्रेमी को जेल भेजा

फाजिल्का03जून*पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली पत्नी व उसका प्रेमी को जेल भेजा
अबोहर, 3 जून (शर्मा): पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली पत्नी व उसका प्रेमी निंद्र कौर उर्फ ज्योति पत्नी निर्मल सिंह पुत्री जोगा सिंह वासी रूप नगर व प्रेमी कुलविंद्र सिंह उर्फ डडू पुत्र पप्पू सिंह वासी पन्नीवाला को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सूत्रों से पता चला है कि दोनों के आपस में प्रेम संबंध थे जिससे निर्मल सिंह परेशान था। कई बार पंचायतें हुई लेकिन बात नहीं बनी और दु:खी होकर उसने फंदा लगा लिया।
थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी सबइंस्पैक्टर दविंद्र सिंह ने मृतक निर्मल सिंह के पिता जग्गू सिंह पुत्र जरनैल सिंह वासी पन्नीवाला माहला के बयानों के आधार पर उसके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में मुकदमा नं. 65, 1.06.2022 भांदस की धारा 306आईपीसी के तहत निंद्र कौर उर्फ ज्योति पत्नी निर्मल सिंह पुत्री जोगा सिंह वासी रूप नगर व प्रेमी कुलविंद्र सिंह उर्फ डडू पुत्र पप्पू सिंह वासी पन्नीवाला माहला के खिलाफ मामला दर्ज किया था। कल्लरखेड़ा चौका के प्रभारी दविंद्र सिंह ने इस मामले में मृतक की पत्नी निंद्र कौर उर्फ ज्योति व उसके प्रेमी कुलविंद्र सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों को न्यायाधीश लखविंद्र सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
फोटो:6, पुलिस पार्टी व आरोपी

Taza Khabar