October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का01जून*फाजिल्का के पीओ स्टाफ ने तीन भगौड़ों को पकडऩे में सफलता हासिल की

फाजिल्का01जून*फाजिल्का के पीओ स्टाफ ने तीन भगौड़ों को पकडऩे में सफलता हासिल की

फाजिल्का01जून*फाजिल्का के पीओ स्टाफ ने तीन भगौड़ों को पकडऩे में सफलता हासिल की
अबोहर, 1 जून (शर्मा): अबोहर, 1 जून (शर्मा): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी अजय राज सिंह द्वारा अदालतों तथा थानों से भगौड़े हुए आरोपियों को पकडऩे के लिए अभियान चला रखा है। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एएसआई रतन लाल, एएसआई सवार सिंह, एएसआई बघेल सिंह, जरनैल सिंह, प्रेम सिंह, मोहन सिंह व अन्य पुलिस टीम ने अलग अलग मामलों में तीन भगौड़ों को काबू करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी अनुसार मुकदमा नं. 97, 13.05.2007 420 के मामले में आरोपी भोला बाबा उर्फ भोलू मसीह पुत्र हजूरा मसीह वासी अजीत नगर नजदीक दाना मंडी अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। इसी तरह मुकदमा नं. 28, 03.01.2016, 138 के मामले में अदालत द्वारा भगौड़ा किया गया आरोपी धारा 174ए के तहत कुलविंद्र सिंह उर्फ सत्ती पुत्र दलीप सिंह वासी ढाणी डंडेवाली थाना 1 अबोहर को काबू किया है। एक अन्य मामले में मुकदमा नं. 28, 30.01.2016 भांदस की धारा 174 आईपीसी के तहत आरोपी जरनैल सिंह पुत्र दलीप सिंह वासी ढाणी डंडेवाला को काबू करने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपी काफी समय से अदालत से भगौड़ा करार दिये गये थे। तीनों आरोपियों को काबू कर अदालत में पेश किया जायेगा।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी

Taza Khabar