October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का01जून*चोरी का सामान खरीदने वाला गंगानगर निवासी अनिल कबाडिय़ा को पुलिस ने किया काबू

फाजिल्का01जून*चोरी का सामान खरीदने वाला गंगानगर निवासी अनिल कबाडिय़ा को पुलिस ने किया काबू

फाजिल्का01जून*चोरी का सामान खरीदने वाला गंगानगर निवासी अनिल कबाडिय़ा को पुलिस ने किया काबू
अबोहर, 1 जून (शर्मा): थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र कुमार, एसआई हंसराज, चौकी सीतो इंचार्ज मनजीत सिंह, हैडकांस्टेबल जगजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने पंजाब में चोरी करके राजस्थान में सामान बेचने वाले पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मिली जानकारी अनुसार थाना बहाववाला प्रभारी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में कुलदीप पुत्र मनोहर लाल वासी मांझी वाला जिलागंगानगर, अनिल कुमार पुत्र कन्हैयालाल वार्ड नं.17 मटीली गंगानगर, कालू राम उर्फ राहुल रतन पुत्र सुरजीत वासी सादुल शहर, सुधीर कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी कुलहार, अनिल कबाडिय़ा वासी सामने सिविल अस्पताल अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले तीन आरोपी अनिल कबाडिय़ा, कुलदीप कुमार पुत्र मनोहर लाल व कुलदीप पुत्र कन्हैया लाल वासी वार्ड 17 मटीली श्रीगंगानगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपियों को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया। डीएसपी अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जायेगी कि माल कहां बेचते हैं। इस मामले में दो आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।
फोटो:5 पुलिस पार्टी व आरोपी

Taza Khabar