फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–
फर्रुखाबाद23अक्टूबर24*फर्रुखाबाद पहुंचे पंचायती राज मंत्री व सुभाससपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में 815 दंगे हुए और लगभग 1300 की जन हानि हुई
अखिलेश यादव हिंदू मुस्लिम और दंगे की राजनीति करते हैं – ओपी राजभर
बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के सवाल पर कहा कि कोई यादव मरा होता तो अखिलेश यादव का बयान आता – ओपी राजभर
अखिलेश यादव ने मुसलमान का बोरा भर भर के वोट लिया और उनको खाली झोला थमा दिया – ओपी राजभर
आजादी के बाद 38 नौकरियों प्रतिशत मुसलमान था, सपा, बसपा कांग्रेस ने अपना विकास किया, आज एक प्रतिशत नौकरियों में नहीं रह गए हैं – ओपी राजभर
मोदी जी के राज्य में आजादी के बाद पहली बार 51 मुस्लिम बच्चों ने IAS की परीक्षा को पास किया है – ओपी राजभर
उन्होंने कहा कि इलाहाबाद मदरसे में नकली नोट छापे जा रहे थे और मदरसों में नकली नोट छापे जा रहे हैं – ओपी राजभर
नेपाल बॉर्डर के तराई इलाके के मद्रास में लोग कहते हैं यह मदरसे अवैध लोगों के पनाह घर बन गए थे – ओपी राजभर
513 मद्रास की मान्यता रद्द करने के लिए शपथ पत्र दिए गए हैं और 700 मदरसों के लोग शपथ पत्र बनवा रहे हैं इन्हें बंद कर दो – ओपी राजभर
फतेहगढ़ निरीक्षण भवन का मामला
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,