फर्रुखाबाद01सितम्बर24*दो सहेलियों की मौत का पुलिस ने खुलासा किया है।
पुलिस के मुताबिक 5 महीने पहले ये दोनों लड़कियां सूट सिलवाने के लिए पास के ही गांव में गई थी। वहां पवन और दीपक मिले। यहीं से इनके बीच बातचीत शुरू हो गई। दीपक ने एक सिम खरीदकर दिया। लड़कियों के पास फोन नहीं था। एक लड़की अपने चाचा के फोन में सिम लगाकर बात करती और फिर बाद में सारा डेटा हटा देती थी।
अब इन चारों के बीच विवाद हो गया। लड़कियां छुटकारा पाना चाहती थी लेकिन दोनों लड़के प्रेम संबंध को आगे बरकरार रखने को लेकर दबाव बना रहे थे। परेशान होकर लड़कियों ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत