August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फतेहपुर29मई25* कुलदीप को मुस्लिम ससुरवालों ने बनाया राशिद, खतना करवाकर ओम का टैटू मिटवाया: अब भी बीवी से रख रहे दूर, UP के फतेहपुर का मा*

फतेहपुर29मई25* कुलदीप को मुस्लिम ससुरवालों ने बनाया राशिद, खतना करवाकर ओम का टैटू मिटवाया: अब भी बीवी से रख रहे दूर, UP के फतेहपुर का मा*

फतेहपुर29मई25* कुलदीप को मुस्लिम ससुरवालों ने बनाया राशिद, खतना करवाकर ओम का टैटू मिटवाया: अब भी बीवी से रख रहे दूर, UP के फतेहपुर का मा*

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रहने वाले कुलदीप को अल्फिया से प्यार हुआ। घरवालों की मर्जी न होने पर भाग कर शादी भी कर ली। कुछ समय बाद ससुरालवाले उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगे। अल्फिया के प्यार में उसने खतना भी करा लिया फिर भी पत्नी अल्फिया को उसके घरवाले साथ लेकर चले गए। कुलदीप ने मामले की पुलिस से शिकायत की है।
फतेहपुर के आबूनगर में रहने वाले कुलदीप को सैयदवाड़ा मोहल्ले में रहने वाली अल्फिया से प्यार हो गया। 6 अप्रैल 2023 में दोनों ने शादी कर ली। अपने परिवार से अलग मूसेपुर में रहने लगा। इसके बाद अल्फिया के परिजन और कुछ रिश्तेदारों ने मिलकर उस पर धर्म बदलकर हिंदू से मुस्लिम बनने का दबाव डालना शुरू कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के कुछ दिन बाद सास फरीदा ने कुलदीप से कहा कि वह खतना करा ले। अल्फिया के प्यार में पागल कुलदीप ने खतना भी करवा लिया। इसके बाद उससे उसका नाम बदलने के लिए भी कहा जाने लगा।
अपनी शिकायत में कुलदीप ने बताया है कि उसके हाथ पर ओम का टैटू बना था, उस पर तेजाब डालकर मिटाने की कोशिश की गई। इसके बाद अल्फिया के घर के कुछ लोग उसे जबरन मौलवी के पास लेकर गए। यहाँ पर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया। उसका नया नाम राशिद रखा गया। इसके बाद उसकी निकाह करवाया गया। सुन्नत कराई गई।
इस बीच 2 अप्रैल 2025 को अल्फिया ने एक बच्चे को जन्म दिया। उसके घरवाले देखने के लिए अस्पताल आए। सास ने कहा कि कुछ दिन के लिए अल्फिया को घर ले जा रहे हैं। इसके बाद से ही सास और साले सूफियान ने कुलदीप को अल्फिया और उसके बच्चे से मिलने नहीं दिया।
जब कुलदीप को पता चला कि उसके बच्चे को भी मुस्लिम बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है तो वह मामले की शिकायत करने पुलिस के पास पहुँचा। उसने शिकायत में कहा कि उसे हिंदू ही रहना है।
इस मामले की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। हालाँकि संगठनों ने पीड़ित का साथ देने की बात कही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंदू नेता धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि यह एक सोची समझी साजिश है। इस पर हिंदू संगठन कुलदीप के साथ खड़ा रहेगा।
मामले का संज्ञान लेकर पुलिस जाँच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Taza Khabar