September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फतेहपुर27जुलाई24*जिलाधिकारी के एआरटीओं आफिस में औचक छापें की सूचना हुई थी लीक।

फतेहपुर27जुलाई24*जिलाधिकारी के एआरटीओं आफिस में औचक छापें की सूचना हुई थी लीक।

फतेहपुर27जुलाई24*जिलाधिकारी के एआरटीओं आफिस में औचक छापें की सूचना हुई थी लीक।

👉 *जेड प्लस सुरक्षा की तरह लगें चार दलाल एआरटीओं आफिस के छत से करतें हैं निगरानी, जिलाधिकारी के एआरटीओं आफिस पहुंचने के पहलें ही कई बोरियों में अवैध दस्तावेज आफिस से हटाया गया-सूत्र*
👉 *डीएम आफिस के एक मुहबोलें भाई नें दी छापें की सूचना-सूत्र,छापें की सूचना लींक हमनें के कारण सुबह से ही रहा अफरा-तफरी का माहौल।*

*जिलाधिकारी नें एआरटीओं प्रशासन पुष्पांजलि मित्रा और पीटीओ सुरेन्द्र सिंह की मैदान परिसर में ही लिया जमकर क्लास। चौबीस घंटे कें अन्दर मांगी रिपोर्ट।*

👉 *सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी और प्रशासनिक अमलें की गाड़ियों के रूकतें ही रामदत्त नें गेट सें भागकर आफिस के अन्दर आकर बताया कि भागों छापा पड़ गया* 👉 *कुछ आफिस के अन्दर दलाल छत से पीछें की तरफ कूदकर भागें*। 👉 *जिलाधिकारी के आदेश पर आफिस के अन्दर के दलालो को लिस्ट से किया जा रहा गायब -सूत्र,बाहर जिन लोगों के मकान और दुकान रजिस्टर्ड है उसकें कागजात और बयान लिये जानें की बन रहीं योजना,ताकि जिलाधिकारी महोदया के तेवर और चुंगल से बच निकलें जिम्मेदार।* 👉 *आफिस कें अन्दर के बिचौलियों में-रादत्त प्रमुख हैं।जो सबसएं बड़ा राजदार है। पत्रकारों और अधिकारियों को करवाता है परिचय।जो काम कोई नहीं करवाता वह काम रामदत्त रिश्वतखोरी कर बड़े से बड़े काम को आसान करवानें का ठेका लेता है।*
फतेहपुर – जिलाधिकारी सी-ईंदुमती के एआरटीओ ऑफिस छापें की खबर लीक होते ही सभी अधिकारी, कर्मचारी और दलाल सुबह सें ही सक्रिय हो गयें थें इस छापें की खबर एक आफिस का दलाल और आफिस के अन्दर बैठें एक कर्मचारी नें खुद की है नाम न छापें जानें की शर्त पर बताया कि यह छापें की खबर जिलाधिकारी के कार्यालय में बैठें एक मुहबोलें भाई नें लीक कर दी है तभी सुबह से ही सभी दलाल और अधिकारी चौकन्ना हो गयें।अन्यथा कि स्थित में बहुत कुछ हाथ लगता जिलाधिकारी के हाथों में भ्रष्टाचार और दलालों की दलालों को लेकर मारा छापा ,डीएम के छापे से मचा रहा विभाग में हड़कंप, दलालों में मची अफरा-तफरी
ऑफिस में दलाल और बाहरी व्यक्तियों के काम करने की मिल रही थी शिकायतें,सूत्रों ने बताया कि अधिकतर दुकानों के तारें आज सुबह से ही खुलें नहीं।
एआरटीओ दफ्तर के बाहर बैठे दलाल दुकानें बंद करके हुए फरार,एक चाय वाला भी काफ़ी चर्चित,आखिर कौन है डीएम आफिस का छापें की सूचना लींक करनें वाला मुहबोलें भाई,क्या कभी इस राज से पर्दा उठ सकेगा।
पिछले काफी वक्त मिल रही शिकायतों पर एआरटीओ और पीटीओ को लगाई फटकार
गंदगी और दफ्तर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दूर करके दिए आदेश
लगभग दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल और एक दर्जन संदिग्धों को लिया हिरासत में लिया गया, सूत्रों के मुताबिक *एआरटीओं आफिस के अन्दर काम करनें वालें प्राईवेट कम्प्यूटर आपरेटर और दलालों को सूची से किया जा रहा गायब,जिलाधिकारी को केवल दुकान,मकान,और रजिस्टर्ड मोटर ट्रेनिंग स्कूल वालों कों कागजात उपलब्ध कराएं कयावद। सीसीटीवी से एक महीनेंका डाटा खोल सकता है बड़े राज।*
जिलाधिकारी नें उस वक्त छापा मारा जब दलालों का कार्यालय आना जाना बस शुरू हुआ ही था तभी जिलाधिकारी सी०इन्दुमती ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय(एआरटीओ) का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिकार्ड रूम, कार्यालय के पटल सहायकों द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं कार्यालय परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यालय परिसर के आस पास अवैध दुकानों एवं दलालों का मामला संज्ञान में आने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए एआरटीओ को तत्काल निर्देशित किया कि बिचौलियों के माध्यम से कोई भी कार्य न हो, जिससे आम जन मानस का कार्य सुगमता से हो। जिलाधिकारी नें चौबीस घंटे के अन्दर दलालों की बन्द दुकानों का कारण पूछा लेकिन एआरटीओं पुष्पांजलि मित्रा और पीटीओ कोई जवाब सही तरीके से नहीं दे पायें। *जिस समय जिलाधिकारी ने छापा मारा उस समय जो जहां जैसे भागा जांन बचाया,कोई शटर के अन्दर ही बन्द रह गया,कोई छत से दीवार के सहारे पीछे से कूद भागा,तो कोई एआरटीओं आफिस की बनीं बाउंड्री को लांघकर पानीं भरें खेतों से भागा। दुकानों के अन्दर बन्द लोगों के फोन घनघनाने लगें इसकें बाद कुछ बिचौलियों ने वाटशआप के जरिए सहारा साधा और अन्दर ही पसीज गयें।* *आफिस के अन्दर दलालों का एक बीडयों काऊन्टर पर पैसें लेकर फीस कांटनें की बात कर रहा है और बयां करता है। इससे साफ जाहिर होता है कि बाहर बैठें दलालों से दलालीं और रिश्वतखोरी एआरटीओं के इशारे पर ही होता आ रहा है।* जल्द ही जिलाधिकारी के पास यह वीडियो और आडियो पहुंचाया जायेगा। वहीं जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दिया कि किसी भी पटल पर प्राइवेट लोगो से कार्य न कराया जाय और कार्यालय परिसर के आस पास जितनी भी दुकाने संचालित है उनकी जांच कर आख्या तीन दिन के अन्दर प्रस्तुत करे, साथ ही यह भी निर्देश दिए कि कार्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए एवं जो भी प्रार्थना आते है उनका सूचितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से निस्तारण हो। और कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों का परमिट, रजिस्ट्रेशन, वाहनों का फिटनेस, बीमा आदि का कार्य समय से किया जाय। जिलाधिकारी की इस औचक निरीक्षण में लोगों नएं जमकर तारीफ की है कि क्या इस आफिस से भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा।यह तो आनें वाला समय ही बतायेगा। वहीं आज एआरटीओं आफिस के साथ साथ आस पास डेरा जमायें न बैठें रहते दलालों के शटरों में भी तालें लटकें नजर आयें। *सूत्र तों यहां तक बता रहें हैं कि जिलाधिकारी के यहां जानें वाली लिस्ट से नाम हटानें के नाम पर दलालों से चंन्दा वसूलें जानें की बात सामने आ रहीं हैं।आफिस के छत पर निगरानी टीम को बचानें के लिए भी कयावद हो सकती है।जो सभी बिचौलियों के रूप में प्रतिदिन आफिस के इर्द-गिर्द ही रहें है।*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.