फतेहपुर18अगस्त23*सांडों को कहीं से टेलीग्राम आया होगा, सीएम के इशारे पर सड़क पर भेजे गए: अखिलेश यादव*
फतेहपुर।पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सांड को लेकर अपने बयानों से योगी सरकार पर लगातार हमला बोलते रहते हैं।अब अखिलेश यादव ने पशु मंत्री के काफिले के सामने सांड आने पर बयान दिया है।अखिलेश ने कहा कि यह साजिश नहीं है।सांडों को कहीं से टेलीग्राम आया होगा।इसलिए उन्हें पता लग गया कि मंत्री जी इस रास्ते से जा रहे हैं, हमारी भी जांच हो जाए। अखिलेश ने कहा कि फतेहपुर से लेकर बांदा तक न जाने कितनी जगह हमारी गाड़ी और काफिला सांड से टकराने से बचा है।
*मुख्यमंत्री के इशारे पर सड़कों पर सांड भेजे*
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी के लोगों ने जान बूझकर सांड भेजें हैं, जिससे हमारे लोहिया वाहिनी के लड़कों का नुकसान हो जाए,हमारा रथ रुक जाए।पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी ने और यहां के डीएम ने मुख्यमंत्री के इशारे पर सड़कों पर सांड भेजे थे, जिससे हमारा कार्यक्रम फेल हो जाए।
*सीएम योगी के फरमान पर भी बोले अखिलेश*
इस दौरान नकारात्मक खबरों पर सीएम योगी के फरमान पर पूर्व सीएम अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा कि आप लोग (पत्रकार) बचकर रहिए।अगर कहीं आपने सरकार के खिलाफ खबर निकाली तो आपके ऊपर कार्यवाई हो जाएगी। यह लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश है।यहां आजादी नहीं, प्रेस की ये आज आजादी रोक रहे हैं,कल बोलना रोकेंगे।
*ओपी राजभर के बयान पर किया पलटवार*
सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर के बयान पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि यह राजनीति में कहना ठीक बात नहीं। हमें सैफई से अच्छी कोई जगह नहीं लगती और मैं आपसे कह रहा हूं कि मैं जब दुनिया के बड़े-बड़े राष्ट्रपतियों को देखता हूं, आखिरकार वह रिटायरमेंट के बाद कहां रहते हैं। हालांकि राजनीति में कोई रिटायरमेंट नहीं है। भारत की राजनीति में कोई रिटायरमेंट नहीं है। सैफई हमारा गांव है, हमारा घर है, सैफई जाना हमें अच्छा लगता है और हमेशा अच्छा लगेगा।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि जो बात यह (राजभर) कह रहे हैं उन्हें यह बताओ कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को सबसे झूठा प्रधानमंत्री कहा था। मुख्यमंत्री जी को सबसे झूठा मुख्यमंत्री बोला था और मुख्यमंत्री जी के लिए कहते थे कि चल सन्यासी मंदिर में, ये मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*