फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
*ग्रामीणों का कहना है नहीं आते सफाई कर्मचारी, खुद करनी पड़ती सफाई*
फतेहपुर की ब्लॉक तेलियानी की ग्रामसभा चीतौरा में नगर निकायों की तरह ही गांवों में भी सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन वे कूड़ा उठाने व नालियों की सफाई करने से परहेज करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में कई गांवों में लोगों को खुद अपने हाथों सफाई करनी पड़ रही है।
ब्लॉक तेलियानी की ग्रामसभा चीतौरा में भी सफाईकर्मी के कार्य न करने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मचारी गांव में कभी-कभी आते है और मोटरसाइकिल से ही गांव का भ्रमण कर चला जाता है। गांव में सफाई न होने से पूरी नाली जाम है। बार-बार कहने के बाद भी सफाई कर्मचारी द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता l
ग्रामसभा चीतौरा में सफाई कर्मचारी की तैनाती होने के बावजूद गंदगी का अंबार लग गया है। लगभग 1 हजार की आबादी वाले इस गांव में नालियां कचरे से भरी पड़ी हैं जिससे जलभराव और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
गांव वालो के अनुसार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे आने-जाने में दिक्कत हो रही है। बरसात के पानी का जल भराव के साथ ही बदबू और मच्छरों की समस्या भी बढ़ गई है जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।
हरियाणा 31अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर हरियाणा की खास खबरे…