प्रयागराज9जुलाई25*पर्यावरण असंतुलन और प्रदूषण की चुनौतियों के बीच वृक्षारोपण है वरदान:नन्दी*
*वृक्षारोपण आने वाले भविष्य की मजबूत बुनियाद है: नन्दी*
*चंद्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मंत्री नन्दी*
एक पेड़ मां के नाम 2.0″ वृहद वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मुख्य अतिथि के सम्मिलित होते हुए पृथ्वी को हरा-भरा बनाने, भावी पीढ़ियों को प्रदूषण मुक्त एवं सुरक्षित जीवन प्रदान करने के लिए पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण किया।
मंत्री नन्दी ने कहा कि “एक पेड़ मां के नाम 2.0” सिर्फ एक वृक्षारोपण कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह समाज में प्रकृति के प्रति नई चेतना और संवेदनशीलता का परिचायक बन चुका है। इस अभियान में मां के स्नेह को प्रकृति से जोड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण को एक भावनात्मक आधार दिया गया है, जिससे लोग आत्मीयता से जुड़ रहे हैं।
मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनकल्याणकारी नीतियों, जनसेवा के साथ ही समय-समय पर सामाजिक दायित्वों के प्रति लोगों का आवाहन किया है!
इसी का परिणाम है कि स्वच्छता अभियान और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे नारे एक जन आंदोलन बन गए।
प्रधानमंत्री द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का शुभारम्भ किया गया!
जिस तरह से माँ हमें जीवन की हर विपरीत परिस्थिति से बचाती है, हमारी सफलता के लिए प्रार्थना करती है! माँ की गोद में एक बच्चे को संरक्षण और आँचल में सुकून मिलता है! उसी तरह पेड़ भी हमें धूप और बारिश में अपनी छांव का संरक्षण देते हैं! हमें ऑक्सीजन के माध्यम से जीवन देते हैं! थकान से चूर व्यक्ति को पेड़ की छाया अमृत की तरह आराम देती है! घर के बाहर लगा एक पेड़ कई-कई पीढ़ियों का गवाह होता है!
पर्यावरण असंतुलन और प्रदूषण की चुनौतियों के बीच वृक्षारोपण किसी वरदान से कम नहीं है! यह आने वाले भविष्य की मजबूत बुनियाद है!
एक सच्ची विरासत है जो हम आने वाली पीढ़ी को सौपेंगे और वह विरासत है स्वस्थ हवा में साँस लेने का अवसर! पेड़ प्राकृतिक फ़िल्टर और एयर कंडीशनर हैं! लेकिन दुःख की बात है कि आज हमें एयर प्यूरीफायर जैसे उपकरणों की आवश्यकता पड़ने लगी है!
उत्तर प्रदेश के कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के यशस्वी नेतृत्व में हमारी सरकार ने समय की आवश्यकता को समझा है! इस दिशा में ठोस और प्रभावी कदम उठाये हैं!
हमारी सरकार ने एक दिन में रिकार्ड 37 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है! आज के दिन यह ऐतिहासिक संकल्प धरातल पर साकार हो रहा है!
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़, चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट मनोज सोनकर, डीएफओ अरविंद यादव, संयोजक प्रभाकर त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी देवव्रत. एसोसिएट डीआईओएस अयज गिरि, अशोक जैन चेयरमैन चंद्रशेखर आजाद पार्क, योगेश अग्रवाल, रणविजय सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, जगदीश प्रसाद अधीक्षक राजकीय उद्यान, जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव जी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*