August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*

प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*

प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*

*ए0एस0जी0 आई हॉस्पिटल की टीम ने किया, निगम कर्मचारियों की बीमारियों की जॉच।*

 

प्रयागराज। नगर निगम प्रयागराज ने अपने सफाई कर्मचारियों के लिए एवं अन्य कर्मचारियों हेतु एक्सिस बैंक के साथ मिलकर मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में कर्मचारियों द्वारा हिस्सा लिया गया। मेडिकल कैम्प के आयोजन में अधिकतर कर्मचारियों का नेत्र, रक्तचाप और मधुमेह जैसी गम्भीर बीमारी की जॉच की गयी। एएसजी आई हॉस्पिटल और मेडिकल काउंसलर धीरेंद्र सचान के सहयोग से एक्सिस बैंक लिमिटेड, सिविल लाइंस प्रयागराज को इस कार्य के लिए नियुक्त किया है। गतिविधि बहुत सफल रही और नगर निगम कर्मचारी जल्द से जल्द ऐसी गतिविधियों को फिर से आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में बैंक से पुनः कैम्प का आयोजन कराये जाने हेतु सहमति व्यक्त की गयी। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी तथा एक्सिस बैंक के संदीप त्रिपाठी (एवीपी), रोहित कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक), एएसजी आई हॉस्पिटल की टी तथा मेडिकल काउंसलर धीरेन्द्र सचान उपस्थित रहे। जन सम्पर्क अधिकारी नगर निगम प्रयागराज।

Taza Khabar